नई दिल्ली I प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार देश में सेना का मजाक उड़ाने वालों से कहा कि उनके इस कृत्य का लाभ दुश्मन देश के लोग, भारत के ही खिलाफ उठाते हैं. कुछ लोग सेना पर संदेह करते हैं, वह ये काम करना छोड़ दें.
राफेल की कमी आज देश ने महसूस की है. आज हिंदुस्तान एक स्वर में कह रहा है कि आज हमारे पास यदि राफेल होता तो शायद इससे भी नतीजा कुछ ओर होता. और ये बात हम साफ-साफ समझें. राफेल पर पहले स्वार्थ नीति और अब राजनीति के कारण देश का बहुत नुकसान हुआ है.
मैं इन लोगों को स्पष्ट कहता हूं कि मोदी विरोध करना है तो जरूर करिए, हमारी योजनाओं में कमियां निकालिए. उनका क्या असर हो रहा है, क्या नहीं हो रहा है, इस पर सरकार की भरसक आलोचना कीजिए, आपका हमेशा स्वागत है लेकिन देश के सुरक्षा हितों का विरोध मत कीजिए. आप ये ध्यान रखिए कि मोदी विरोध की जिद में मसूज अजहर और हाफिज सईद जैसे आतंकियों को, आतंक के सरपरस्तों को सहारा न मिल जाए, वह और मजबूत न हो जाएं.

