चिदंबरम ने की मोदी सरकार की तारीफ, कहा- दृढ़निश्चयी प्रयास से ही ये कार्य हो सका संभव

चेन्नई: कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी. चिदम्बरम (P Chidambaram) ने केंद्र की भाजपा नीत सरकार की गंगा सफाई, राजमार्ग निर्माण एवं आधार को लेकर किए गए कार्यों की शनिवार को तारीफ करते हुए कहा कि एक दृढ़निश्चयी प्रयास से ही गंगा नदी की सफाई हो सकी है और वह इसे लेकर गर्व महसूस करते हैं। चिदंबरम ने कहा कि प्रत्येक सरकार कुछ पहल करती है जो कि अच्छे और लाभकारी होते हैं। 
मोदी सरकार की प्रशंसा करते हुये उन्होंने कहा कि उसके राष्ट्रीय राजमार्ग निर्माण कार्यक्रम को ‘सफलता‘ मिली है अैर संप्रग सरकार के समय आधार जैसी पहल को और मजबूत बनाया गया।  मुझे लगता है कि  उनका (एनडीए सरकार) राष्ट्रीय राजमार्ग कार्यक्रम एक सफलता है। वो प्रतिदिन हमारी सरकार (तत्कालीन यूपीए सरकार) से ज्यादा किलोमीटर सड़कें बना रहे हैं। मुझे लगता है कि अगली सरकार इससे भी ज्यादा निर्माण करेगी।
आपको बता दें कि गंगा सफाई को लेकर केंद्र की मोदी सरकार ने एक अलग मंत्रालय बनाया है। कुछ दिन पहले ही सड़क परिवहन और गंगा संरक्षण मंत्री नितिन गडकरी ने कहा था कि भारत गड्ढामुक्त सड़कों वाला देश होगा और 13 महीने में गंगा नदी प्रदूषण मुक्त होगी। उन्होंने देश की तस्वीर बदलने का दावा करते हुए कहा कि राजमार्गों की लंबाई बढ़ी है तथा इससे सरकार को लाभ भी हुआ है। उन्होंने कहा कि बिहार में जितने काम 50 साल में नहीं हुए उतने काम पांच वर्ष में हुए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *