केंद्र सरकार के पांच वर्ष पूरा होने पर निकाली विजय संकल्प रैली, बाइक और बुलेट पर दिखे नेता

मुनिकीरेती I भाजपा मुनिकीरेती ढालवाला के युवा मोर्चा की ओर से केंद्र सरकार के सफलतम 5 वर्ष पूरा होने पर विजय संकल्प रैली का आयोजन किया गया। रैली में एक हजार से अधिक दुपहिया वाहनों ने प्रतिभाग किया। शनिवार को ढालवाला में आयोजित दुपहिया वाहन रैली को कृषिमंत्री सुबोध उनियाल, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष व राज्यमंत्री ज्ञान सिंह नेगी हरी झंड़ी दिखाकर रवाना किया।

दुपहिया वाहन रैली ढालवाला पुल से शुरू होकर चौदह बीघा, कैलाश गेट, मुनिकीरेती, तपोवन होते हुए लक्ष्मण चौक पर संपन्न की गई। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने आगामी लोक सभा चुनावों को लेकर लोगों को जागरूक किया। इस मौके कृषिमंत्री सुबोध उनियाल ने कहा कि केंद्र सरकार के पांच साल पूरे होने पर पूरे भारत वर्ष में भाजपा युवा मोर्चा के बैनर तले विजय रैली का आयोजन किया गया है। 
उन्होंने कहा कि आने वाले लोक सभा चुनावों में भाजपा भारी बहुमत से विजयी होकर दोबारा केंद्र की सत्ता को संभालेगी। इस अवसर पर नगर पालिकाध्यक्ष रौशन रतूड़ी, विनोद कुकरेती, राकेश भट्ट, दिनेश कोटियाल, नलिन भट्ट, राकेश सेंगर, संजय बहुगुणा, जय प्रकाश कोठारी, विनिता बिष्ट, पुष्पा ध्यानी, सबिता भंडारी, राजकुमारी जखमोला, राकेश भट्ट, अनिल बडोला, विनोद कुकरेती, गोपाल चौहान, धूमन थलवाल आदि मौजूद थे।

उधर, भाजपा स्वर्गाश्रम मंडल के युवा मोर्चा कार्यकर्ताओं ने केंद्र सरकार के कार्यकाल का पांच वर्ष पूरा होने पर स्वर्गाश्रम में विजय संकल्प रैली निकाली गई। शनिवार को युर्वा मोर्चा मंडल अध्यक्ष रामजी पांडे के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने विजय संकल्प रैली का आयोजन किया गया। रैली लक्ष्मणझूला स्थित डीएम कार्यालय से शुरू होकर रामझूला, गीता भवन, परमार्थ निकेतन होते हुए गंगा चौक पर संपन्न हुई। इस मौके प्रदेश मंत्री नवनीत राजपूत ने कहा कि इस संकल्प रैली का मुख्य उद्देश्य केंद्र सरकार की विकास योजनाओं को जनजन तक पहुंचाना है और केंद्र में फिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को सत्ता में पहुंचाना है।

उन्होंने कहा कि जिस तरह आज देश का मान पूरे विश्व में बड़ा और वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की विकासपरक सोच और भ्रष्टाचार मुक्त सरकार के कारण हो पाया है। इस अवसर पर जिला मंत्री नीरज कुकरेती, महामंत्री मोहन नगर, मंडल अध्यक्ष भरत लाल, मनीष राजपूत, अजय रावत, अलकेश कुकरेती, गुरुपाल बत्रा, अश्वनी गुप्ता, विनिता शर्मा, मीनाक्षी भंडारी, निपुण धाकड़, पूजा आर्या, ब्रिजेश चतुर्वेदी, बबली देशवाल, गजेंद्र नागर, अशोक अग्रवाल, गोपाल अग्रवाल, अरविंद राठौर, विवके भारती आदि मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *