मंगलौर I मदरसे में पढ़ने गई सात साल की मासूम के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है। आशंका जताई जा रही है कि मदरसे से लौटने के बाद किसी दरिंदे ने उसे हवस का शिकार बनाया होगा।
मासूम को गंभीर हालत में एम्स ऋषिकेश में भर्ती कराया गया है, जहां चिकित्सकों ने मेडिकल के बाद दुष्कर्म की पुष्टि की है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर घटना की जांच शुरू कर दी है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, नगर के एक मोहल्ला निवासी व्यक्ति की सात साल की बेटी शनिवार को मदरसे में पढ़ने गई थी।
शाम को जब वह घर लौटी तो बदहवास हालत में थी। उसकी हालत देख परिजनों को अनहोनी की आशंका हुई। परिजनों ने जानने की बहुत कोशिश की, लेकिन वह बहुत डरी थी और कुछ बता नहीं पा रही थी।
इसके बाद परिजन उसे रुड़की के एक अस्पताल ले गए। चिकित्सकों ने उसकी हालत गंभीर देख हायर सेंटर रेफर कर दिया गया। इसके बाद परिजनों ने उसे एम्स ऋषिकेश में भर्ती कराया।
यहां चिकित्सकों ने उसके साथ दुष्कर्म की पुष्टि की। इसके बाद परिजनों ने पुलिस को घटना की जानकारी दी। पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ पोक्सो समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है।
कोतवाली प्रभारी प्रदीप चौहान का कहना है कि मुकदमा दर्ज कर घटना की गंभीरता से जांच की जा रही है। कुछ संदिग्धों से पूछताछ की जा रही है। जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।