नयी दिल्ली। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने बेरोजगारी दर के उच्चतम स्तर पर पहुंचने से जुड़ी एक रिपोर्ट को लेकर बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा और आरोप लगाया कि इस सरकार में युवाओं के अरमान टूट गए। गांधी ने बेरोजगारी दर बढ़ने से जुड़ी एक खबर शेयर करते हुए फेसबुक पोस्ट में कहा कि खेतों में, कारख़ानों में,सीनों में नौजवानों के चुभते हुए रहते हैं टूटे टुकड़े अब अरमानों के।
दरअसल, सेंटर फॉर मॉनिटरिंग इंडियन इकनॉमी (सीएमआईई) द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक भारत में बेरोजगारी दर फरवरी 2019 में 7.2 फीसदी पहुंच गयी। सितंबर 2016 के बाद यह सबसे अधिक बेरोजगारी दर है। वहीं, पिछले साल फरवरी 2018 में बेरोजगारी दर 5.9 फीसदी थी।

