ग्रेटर नोएडा : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पाकिस्तान के बालाकोट में भारतीय वायुसेना की ओर से एयर स्ट्राइक किए जाने का जिक्र करते हुए कहा कि पाकिस्तान सुबह करीब 5 बजे से ही रोने लगा था। उन्होंने यह भी कहा कि पुलवामा हमले के बाद पाकिस्तान भारत की ओर से कार्रवाई की अपेक्षा कर भी रहा था और इसके लिए उसने तैयारियां भी की थीं, लेकिन उसकी सभी तैयारियां धरी की धरी रह गईं।
पीएम मोदी शनिवार को यूपी के ग्रेटर नोएडा में एक जनसभा को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा, ‘उरी हमले के बाद जब हमने सर्जिकल स्ट्राइक (2016) की थी तो देश को इस बारे में बताया था… पुलवामा हमले के बाद भी हमने वो किया जो हमें करना था, लेकिन हम चुप रहे। पर पाकिस्तान सुबह करीब 5 बजे से ही रोने लगा….मोदी ने मारा, मोदी ने मारा…।’
रैली को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा, ‘पुलवामा हमले के बाद पाकिस्तान ने पूरी तैयारी कर रखी थी। वे सोच रहे थे जैसे मोदी ने उरी हमले के बाद सर्जिकल स्ट्राइक की थी, दूसरी बार भी उसी तरह की कार्रवाई होगी। उसने जमीनी स्तर पर भारी सुरक्षा बलों को तैनात कर रखा था। एलओसी पर उसने क्या नहीं तैनात कर रखा था, वहां हर तरह के टैंक थे। लेकिन हमने क्या किया…. हम ऊपर से गए।’
ग्रेटर नोएडा के नॉलेज पार्क स्थित पंडित दीनदयाल उपाध्याय इंस्टीट्यूट ऑफ आर्कियोलॉजी के कैंपस में जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने यह भी कहा कि आतंकियों को उनकी ही भाषा में जवाब दिया गया। इस दौरान पीएम मोदी एयर स्ट्राइक पर सवाल उठाने वालों पर भी जमकर बरसे। उन्होंने कहा, ‘कुछ लोग भारत का खाते हैं, पर ऐसे बयान देते हैं, जिससे पाकिस्तान को मदद मिलती है।’
इस दौरान वह पूर्ववर्ती यूपीए सरकार पर भी बरसे और कहा कि वह 26/11 के मुंबई हमले के बाद इसके लिए जिम्मेदार लोगों को करारा जवाब नहीं दे पाई। पीएम मोदी ने कहा कि उस वक्त भी सेना, वायुसेना, नौसेना आतंकी और उनके आकाओं को सबक सिखाने के लिए तैयार थी, लेकिन तत्कालीन यूपीए सरकार ने इसकी अनुमति नहीं दी।
यूपीए अध्यक्ष सोनिया गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा, ‘तत्कालीन रिमोट कंट्रोल सरकार ने हमारे सुरक्षा बलों को अनुमति नहीं दी। उनके हाथ-पैर बांध दिए गए।’ उन्होंने सवालिया लहजे में कहा, ‘क्या हम आतंकवाद से ऐसे लड़ सकते हैं?’ पीएम मोदी ने जोर देकर कहा कि आज देश ‘नई रीति, नई नीति’ का अनुसरण कर रहा है।