‘विराट आधा कप्तान है’, धोनी-कोहली को लेकर बिशन सिंह बेदी का बड़ा बयान

भारतीय क्रिकेट टीम विश्व कप 2019 की तैयारियों में जुटी है और मौजूदा भारत-ऑस्ट्रेलिया वनडे सीरीज के बीच कुछ पूर्व दिग्गजों ने विराट कोहलीकी कप्तानी पर बातें करनी शुरू कर दी हैं। कुछ ही दिन पहले पूर्व भारतीय क्रिकेटर अजय जडेजा ने कहा था कि आईसीसी क्रिकेट विश्व कप 2019 के लिए महेंद्र सिंह धोनी को कप्तान सौंप देनी चाहिए। जबकि अब अपने बेबाक बयानों के लिए मशहूर पूर्व महान भारतीय स्पिनर व कप्तान बिशन सिंह बेदी ने भी विराट कोहली की कप्तानी को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी है। दिल्ली में खेले जाने वाले भारत-ऑस्ट्रेलिया पांचवें व फाइनल वनडे मैच से पहले पूर्व भारतीय दिग्गज बिशन सिंह बेदी ने विराट कोहली और महेंद्र सिंह धोनी को लेकर क्या कहा है, आइए जानते हैं। 

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान बिशन सिंह बेदी ने सोमवार को महेंद्र सिंह धोनी को भारतीय सीमित ओवरों की टीम का ‘आधा कप्तान’ करार दिया और कहा कि उनकी अनुपस्थिति में विराट कोहली ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चौथे वनडे में असहज नजर आ रहे थे। गौरतलब है कि बीसीसीआई ने महेंद्र सिंह धोनी को अंतिम दो वनडे के लिये विश्राम देने का फैसला लिया था। ऑस्ट्रेलिया ने मोहाली वनडे में भारत के बड़े स्कोर (358) के बावजूद उन्हें मात दे दी और सीरीज अब 2-2 से बराबर है।

आधा कप्तान है विराट 
बिशन सिंह बेदी ने कहा, ‘मैं टिप्पणी करने वाला कौन होता हूं लेकिन हम सभी हैरान थे कि धोनी को आराम क्यों दिया गया और कल विकेट के पीछे, बल्लेबाजी और क्षेत्ररक्षण में उनकी अनुपस्थिति खली। वह एक तरह से आधा कप्तान है।’ उन्होंने कहा, ‘धोनी अब युवा नहीं होने जा रहा है और वह पहले जैसा फुर्तीला भी नहीं है लेकिन टीम को उनकी जरूरत है। उनकी उपस्थिति से टीम शांतभाव से खेलती है। कप्तान को भी उनकी जरूरत महसूस होती है और उनके बिना वह असहज नजर आते हैं। यह अच्छा संकेत नहीं है।’

प्रयोग नहीं करने चाहिए
बेदी ने इसके साथ ही कहा कि भारतीय टीम को विश्व कप से पहले वनडे टीम में प्रयोग नहीं करने चाहिए थे। उन्होंने कहा, ‘मैं निजी तौर पर चाहता हूं कि वे वर्तमान में जियें। विश्व कप में अब भी ढाई महीने का समय है। केवल अपना खेल खेलो। विश्व कप के लिये हम पिछले डेढ़ साल से प्रयोग कर रहे हैं और मैं इससे कतई खुश नहीं हूं।’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *