
रुड़की I उत्तराखंड के रुड़की में बेलड़ी गांव के पास निर्माणाधीन हाईवे पर लहूलुहान हालत में बुजुर्ग का शव मिलने से सनसनी फैल गई। सूचना मिलते ही पुलिस व डॉग स्क्वॉयड की टीम मौके पर पहुंची और घटनास्थल पर छानबीन की।
गर्दन पर धारदार हथियार के निशान मिलने से आशंका जताई जा रही है कि बुजुर्ग की हत्या की गई है। फिलहाल शव की शिनाख्त नहीं हो पाई है। सिविल लाइंस कोतवाली क्षेत्र स्थित बेलड़ी गांव के पास निर्माणाधीन हाईवे पर शुक्रवार को ग्रामीणों ने एक बुजुर्ग का लहूलुहान हालत में शव पड़ा देखा।
इसकी सूचना उन्होंने कोतवाली पुलिस को दी। सूचना मिलते ही सीओ चंदन सिंह बिष्ट, एसएसआई प्रशांत बहुगुणा समेत हरिद्वार से डॉग स्क्वॉयड की टीम मौके पर पहुंची। पुलिस ने आसपास के ग्रामीणों से मामले की जानकारी ली।
डॉग स्क्वॉयड की टीम ने घटनास्थल पर जाकर सुबूत जुटाए। पुलिस ने आसपास के ग्रामीणों से मृतक की शिनाख्त कराई, लेकिन कोई जानकारी नहीं मिल पाई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचानामा भरने के बाद पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल भेज दिया।
सीओ चंदन सिंह बिष्ट ने बताया कि मृतक की उम्र करीब 55 वर्ष है। मृतक की गर्दन पर किसी धारदार हथियार से किए गए हमले के गहरे निशान मिले हैं, जिसके कारण गर्दन काफी कट गई है। उन्होंने बताया कि बुजुर्ग की शिनाख्त कराने के लिए आसपास के थानों और कोतवाली से संपर्क किया गया है।
मृतक की शिनाख्त होने के बाद ही सच्चाई का पता चल पाएगा। उधर, ग्रामीणों में चर्चा है कि बुजुर्ग की हत्या लूटपाट के विरोध पर बदमाशों ने की होगी। यह भी चर्चा है कि बुजुर्ग कहीं बाहर के हैं, यहां लाकर उनकी हत्या की गई है। हत्या करने वाले शव यहां फेंककर फरार हो गए हैं। उधर, पुलिस तमाम बिंदुओं पर जांच पड़ताल कर रही है।