नई दिल्ली। कभी क्रिकेट के मैदान में एक-दूसरे की आंखों में आंखें डालकर चुनौती देने वाले पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली और पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान रिकी पोंटिंग की राहें एक हो गई हैं। आईपीएल टीम दिल्ली कैपिटल्स ने गांगुली को अपनी टीम का सलाहकार बनाया है जबकि पोंटिंग पहले से ही दिल्ली के प्रमुख कोच हैं। क्रिकेट के ये 2 लीजेंड खिलाड़ी शुक्रवार को राजधानी के फिरोजशाह कोटला मैदान में साथ-साथ नजर आए। मौका था दिल्ली कैपिटल्स के कोटला में पहले नेट अभ्यास सत्र का।
गांगुली और पोंटिंग ने नेट सत्र पर नजदीकी नजर रखी और खिलाड़ियों को अभ्यास करते देखा। दिल्ली को आईपीएल के पहले 2 सप्ताह के घोषित कार्यक्रम में 26 मार्च को चेन्नई सुपरकिंग्स, 30 मार्च को कोलकाता नाइटराइडर्स और 4 अप्रैल को सनराइजर्स हैदराबाद से कोटला में अपने घरेलू मैच खेलने हैं।