मसूरी।16,फ़रवरी, नगर पालिका परिषद मसूरी ने मसूरी झील में हो रहे अतिक्रमण पर कार्रवाई कर अवैध निर्माण को ध्वस्त कर दिया। पालिकाध्यक्ष अनुज गुप्ता ने कहा कि मसूरी नगरपालिका क्षेत्र में किसी भी कीमत पर अवैध अतिक्रमण को बर्दास्त नहीं किया जायेगा।
नगर पालिका परिषद मसूरी को सूचना मिली की मसूरी झील में महादेव एजेंसी के द्वारा पालिका की संपत्ति पर अवैध अतिक्रमण कर दुकाने बनायी जा रही हैं जिस पर पालिकाध्यक्ष
अनुज गुप्ता ने पालिका कर अधीक्षक गिरीश सेमवाल के नेतृत्व में टीम भेज कर अवैध अतिक्रमण कर दुकान बना रहे लोगों को मौके से भगाया व अवैध निर्माण को ध्वस्त कर दिया। मालूम हो कि मसूरी झील पालिका की संपत्ति है तथा झील पालिका ने महादेव एजेंसी को ठेके पर दे रखी है। जिसमें महादेव एजेंसी के प्रोपराइटर माणिक निधि शर्मा पालिका की संपत्ति पर अवैध निर्माण कर दुकाने बनवा रहे थे। जिस पर पालिकाध्यक्ष अनुज गुप्ता ने पालिका की टीम भंेज कर अवैध अतिक्रमण को ध्वस्त करवाया। पालिकाध्यक्ष का कहना है कि पालिका की संपत्ति पर किसी भी तरह का अतिक्रमण बर्दास्त नहीं किया जायेगा। अतिक्रमण तोड़ने गई टीम में टोल निरीक्षक महावीर भंडारी, अरविंद सहित पालिका की गेंग शामिल थी।

