बिहार और पश्चिम बंगाल में आज चुनावी बिगुल फूकेंगे राहुल गांधी

कोलकाता: कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी शनिवार को बिहार के पूर्णिया और पश्चिम बंगाल के मालदा जिले के चचल में रैली कर दोनों राज्यों में चुनावी अभियान का बिगुल फूकेंगे। पश्चिम बंगाल प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष सोमेन मित्रा ने शुक्रवार को कहा, ‘उन 11 सीटों पर प्रचार शुरू कर दिया गया है, जहां हमने उम्मीदवारों के नाम की घोषणा कर दी है। पार्टी अध्यक्ष राहुल गांधी शनिवार को पश्चिम बंगाल में आधिकारिक तौर पर चुनाव अभियान शुरू करेंगे। वह हमारी पार्टी के कार्यकर्ताओं के लिए भी एक संदेश देंगे।’
कांग्रेस पार्टी के सूत्रों से पता जला है कि पूर्णिया में राहुल गांधी रंगभूमि मैदान में रैली को संबोधित करेंगे। पूर्णिया के बाद राहुल मालदा की ओर रवाना होंगे। बंगाल में रैली ऐसे समय में की जा रही है जब वाम मोर्चे और कांग्रेस के बीच सीटों को लेकर कोई बंटवारा नहीं हो पाया है और दोनों पक्षों ने अकेले मैदान में उतरने का फैसला किया है। गौरतलब है कि फिलहाल कांग्रेस नए मुद्दे को लेकर बीजेपी पर हमलावर है। विपक्षी दल ने बीजेपी के केंद्रीय नेतृत्व पर आरोप लगाए हैं।
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री बी एस येदियुरप्पा द्वारा भाजपा के शीर्ष नेताओं को पैसे देने के दावे वाली खबर का हवाला देते हुए शुक्रवार को भाजपा पर तीखा हमला बोला था और आरोप लगाया कि सत्तारुढ़ पार्टी के सारे ‘चौकीदार’ चोर हैं।
गांधी ने एक खबर शेयर करते हुए ट्वीट किया, ‘भाजपा के सारे चौकीदार चोर हैं।’ उन्होंने जो खबर शेयर की उसमें दावा किया गया है कि कर्नाटक का मुख्यमंत्री रहते हुए येदियुरप्पा ने भाजपा की केंद्रीय समिति को एक हजार करोड़ रुपए दिए। इसमें एक डायरी के आधार पर भाजपा के कई वरिष्ठ नेताओं के नाम भी लिए गए हैं। 
इससे पहले कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने इसी खबर को लेकर शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा था और कहा कि इसकी लोकपाल से जांच होनी चाहिए। दूसरी तरफ, भाजपा ने कांग्रेस के आरोप को झूठ का पुलिंदा करार देते हुए कहा कि इस आरोप और तथाकथित डायरी की कोई प्रामाणिकता नहीं है। प्रसाद ने सवाल किया कि क्या कांग्रेस अब झूठ के आधार पर चलेगी?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *