राजनीतिक करियर को लेकर सपना चौधरी एक अप्रैल को करेंगी बड़ा खुलासा, मां ने कहा- लड़ेगी चुनाव

नई दिल्ली I कांग्रेस में शामिल होने के इनकार के चंद घंटों बाद ही हरियाणवी डांसर सपना चौधरी ने दिल्ली प्रदेश भाजपा अध्यक्ष मनोज तिवारी से मुलाकात की। उधर, सपना चौधरी की मां नीलम ने सोमवार को फिर दावा किया कि उनकी बेटी मौका मिलने पर यूपी से ही चुनाव लड़ेगी न कि हरियाणा से। सपना अपने राजनीतिक करियर को लेकर 1 अप्रैल को मीडिया के सामने खुलासा करेगी। सपना की मां नीलम ने कहा कि फिलहाल सपना एक हिंदी गाने की शूटिंग के सिलसिले में व्यस्त है। उम्र के लिहाज से वह दो साल चुनाव नहीं लड़ सकती। उन्होंने कहा कि अभी सपना किसी भी राजनीतिक दल में शामिल नहीं हो रही है।

वहीं, मनोज तिवारी ने सपना चौधरी से मुलाकात की पुष्टि की है। इस मुलाकात के बाद से राजनीतिक गलियारों में फिर से नए समीकरण के कयास लगाए जा रहे हैं। हरियाणा की लोकप्रिय डांसर सपना चौधरी के कांग्रेस में शामिल होने के बाद एक दिन में ही बाय-बाय कहने से भले ही भाजपा ने मोर्चा मार लिया, लेकिन अब उसके समर्थक असमंजस की स्थिति में हैं। वहीं, सोशल मीडिया पर सपना चौधरी को लेकर समर्थकों की आपत्तिजनक टिप्पणियों से भाजपा के नेता परेशान हैं। 

उनका कहना है कि सपना एक कलाकार हैं और उनके खिलाफ टिप्पणियां करना गलत है। दरअसल, सपना चौधरी के कांग्रेस में शामिल होने की खबरों के बाद भाजपा समर्थकों ने सोशल मीडिया पर उन्हें व कांग्रेस को आडे़ हाथ लिया था। अब सपना के भाजपा में आने की खबरों के बाद उन्होंने चुप्पी साध ली है। हालांकि भाजपा नेता सपना को कांग्रेस से दूर करने को बड़ी उपलब्धि मान रहे हैं।

कलाकार के नाते मिला सपना से : मनोज तिवारी
दिल्ली प्रदेश भाजपा अध्यक्ष मनोज तिवारी ने कहा कि सपना चौधरी एक अच्छी कलाकार हैं और कलाकार होने के नाते ही उनसे मुलाकात की है। उन्होंने कहा कि जल्द ही एक अच्छी खबर देने वाले हैं। उनका इशारा संभवत: सपना को भाजपा में शामिल कराने को लेकर था। दूसरी ओर, सपना ने हालांकि भाजपा में शामिल होने के मसले पर कुछ नहीं कहा, लेकिन मनोज तिवारी के साथ-साथ प्रियंका गांधी की भी तारीफ कर दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *