मसूरी,26,मार्च,लोकसभा चुनाव में टिहरी लोकसभा चुनाव में निर्दलीय प्रत्याशी प्रसिद्ध कथा वाचक गोपालमणि महाराज ने आज मलिंगार चौक से जनसंपर्क किया।
इस मौके पर पत्रकारों से बात करते हुए गोपालमणि महाराज ने कहा कि आज गंगा की बात सभी पार्टी करती हैं लेकिन गो औऱ गंगा पर कोई काम नहीं हो रहा है।मंदिर की बात सभी करते है लेकिन गोकुल की बात कोई नहीं करता।गोकुल होगा तभी मंदिर सम्भव है गोकुल के बगैर मंदिर की बात बैमानी है।
रोज़गार पर बात करते हुए ।
इस मौके पर पत्रकारों से बात करते हुए गोपालमणि महाराज ने कहा कि आज गंगा की बात सभी पार्टी करती हैं लेकिन गो औऱ गंगा पर कोई काम नहीं हो रहा है।मंदिर की बात सभी करते है लेकिन गोकुल की बात कोई नहीं करता।गोकुल होगा तभी मंदिर सम्भव है गोकुल के बगैर मंदिर की बात बैमानी है।
रोज़गार पर बात करते हुए ।
गोपालमणि महाराज कहा कि गाय के दुध औऱ गोबर से प्राचीन काल से मनुष्य अपनी जीविका चला रहा है।गाय के गोबर से उत्तराखंड के गांवों में गोबर गैस से रोजगार बढेगा औऱ उत्तराखंड से हो रहे पलायन पर रोक लगेगी।भाजपा प्रत्याशी रानी पर तंज कसते हुए कहा कि राजा लोगो का काम विश्राम करना है।औऱ अब रानी का विश्राम करने का टाइम आ गया है रानी को अब विश्राम करना चाहिए। गोपालमणि महाराज ने मलिंगार से माल रोड होते हुए लाइब्रेरी तक जनसंपर्क किया इस मौके परअजय उनियाल गोकुल पवाँर सुधीर डोभाल,सहित मसूरी के दर्जनों लोग मौजूद थे।

