देश की जनता को राजा-महराजा नहीं, चौकीदार पसंद है: नरेंद्र मोदी

#MainBhiChowkidar कार्यक्रम के अंतर्गत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशभर में करीब 500 से अधिक स्थानों पर संवाद किया। अपने संवाद के शुरूआत में प्रधानमंत्री ने कहा कि  देश के लिए कुछ कर गुजरने वाले, देश के सम्मान में ही अपना गर्व अनुभव करने वाले लाखों लोगों से तकनीक के माध्यम से मुझे मिलने का सौभाग्य मिला है। इस अवसर पर मोदी ने कहा कि इस देश के लिए इमानदारी से काम करने वाला सभी व्यक्ति इस देश का चौकिदार है, चाहे वह डॉक्टर, इंजीनियर, सरकारी नौकरी या फिर अन्य काम करते हो। उन्होंने कहा कि 2014 में भाजपा ने मुझे दायित्व दिया उसके बाद मुझे देश के कौने कौने में जाने की नौबत आयी। तब मैंने देश के लोगों से कहा थी कि आप दिल्ली का दायित्व जो मुझे दे रहे हैं उसका मतलब है कि आप एक चौकीदार बैठा रहे हैं। मैंने तब कहा था कि मेरी ये कोशिश रहेगी कि मैं जनता के पैसे पर पंजा नहीं पड़ने दूंगा। एक चौकीदार के रूप में मैं अपनी जिम्मेदारी निभाऊंगा। 

प्रधानमंत्री ने कहा कि चौकीदार न कोई व्यवस्था है, न कोई यूनिफॉर्म की पहचान है न कोई चौखट में बंधा है। चौकीदार एक स्प्रिट है, एक भावना है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने  मैं भी चौकीदार  कार्यक्रम में कहा कि मेरे लिये चौकीदार महात्मा गांधी की भरोसे की अवधारणा का प्रतिनिधि है। PM ने कहा कि देश की जनता को राजा-महाराजा की ज़रूरत नहीं है, देश की जनता को हुकुमदारों की ज़रूरत नहीं है बल्कि देश की जनता चौकीदार को पसंद करती है। उन्होंने कहा कि देश की जनता फिर से एक बार हमे देश की सेवा करने का मौका देने वाली है। मुझे ख़ुशी है कि देश का युवा दूर का देखते हैं। हम राजनेता तो अभी 11 को क्या होगा या 21 को क्या होगा इसी में लगे पड़े हैं और आप शपथ के विषय में सोच रहे हैं। भाजपा के दिग्गज नेता ने कहा कि एक अध्यापक अपना कर्तव्य निभाता है तो विद्यार्थी का भविष्य बादल जाता है। एक पुलिस वाला अपना कर्तव्य निभाता है तो समस्याओं का समाधान अपने आप हो जाता है और उस अर्थ में हमारे देश में मुझे जो सफलता मिली है उसका मूल कारण जन भागीदारी है। हर व्यक्ति के अपने सपने, अपनी इच्छाएं होती हैं। वो होनी भी चाहिए, लेकिन हम तय करें कि सबसे ऊपर देश हो। इससे हम सारी समस्याओं का समाधान निकाल लेंगे। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *