इस मौके पर उत्तराखंड क्रान्ति दल के कासी सिहं ऐरी ने कहा कि देश मे हो रहे लोकसभा चुनाव मुद्दा विहिन हो गया है। राष्ट्रीय का कोई विजन नही है।
राष्ट्रीय पार्टी उत्तराखंड के स्थानीय मुद्दों को भूल चुकी है। भाजपा मन्दिर और पाकिस्तान के अलावा कोई बात नही कर रही है स्थानीय मुद्दों को सब भूल गये है। जो उत्तराखंड की मूल लड़ाई थी जिसे लेकर उत्तराखंड राज्य की लड़ाई लड़ी गई थी।जल ,जंगल,जमीन कीराष्ट्रीय पार्टी उन मुद्दों से जनता का ध्यान भटकना चाहती है।उत्तराखंड क्रांति दल स्थानीय मुद्दों को लेकर चुनाव मैदान में चार सीटों पर चुनाव लड़ रही है। वर्तमान की भाजपा सरकार स्थानीय मुद्दों पर कोई काम नही कर रही है। स्थायी राजधानी का मुद्दा जस का तस है।पलायन आज भी जारी है। अगर उत्तराखंड की जनता स्थानीय मुद्दों को लेकर वोट करेगी तो उत्तराखंड क्रान्ति चारो सीटों पर जीतेगा।
इस मौके पर उत्तराखंड क्रान्ति दल से टिहरी लोकसभा सीट के प्रत्यासी जय प्रकाश उपाध्याय ने पत्रकारो से बात करते हुए कहा कि हमारी लड़ाई बेरोगारी से है पलायन से है।उत्तराखंड अलग राज्य की लड़ाई इन्ही मुद्दों को लेकर लड़ी गई थी जिन्हें राष्ट्रीय दल भूल चुके हैं। उत्तराखंड में वर्तमाम सरकार स्थानीय मुद्दों पर ध्यान नही दे रही है।यमनोत्री का मन्दिर आपदा की जद में है सरकार उस पर ध्यान नही दे रही है।बाहर के लोग आकर जल जंगल जमीन का दोहन कर रहे। औऱ भाजपा सरकार उनका साथ दे रही हैं।उत्तराखंड का युवा बेरोजगार घूम रहा है। उत्तराखंड से युवाओं का पलायान लगातार बढ़ रहा है। टिहरी लोकसभा प्रत्यासी जय प्रकाश उपाध्याय ने नरेन्द्र मोदी पर तंज कसते हुए कहा कि उत्तराखंड राज्य की विचारधारा अलग है उत्तराखंड के लोग घरों में ताला नही लगाते हमे चौकीदार की जरूरत नहीं है।
इस मौके पर उत्तराखंड क्रान्ति दल के बी,डी,रतूड़ी बहादुर सिंह रावत, सुनील ध्यानी, लताफ़त हुसैन ,प्रेस वार्ता में मौजूद थे।

