अगर नए फाइनेंशियल ईयर में ज्यादा मुनाफा कमाना चाहते हैं तो आप पेटीएम मनी (Paytm Money) का फायदा उठा सकते हैं. दरअसल, पेटीएम मनी ऐप निवेशकों सिर्फ 100 रुपये से म्यूचुअल फंड में निवेश करने की सुविधा देता है. आपको बता दें कि बैंक में एफडी कराने पर जहां 7-9 फीसदी तक का रिटर्न मिलता है. वहीं, म्यूचुअल फंड में 15 फीसदी तक का सालाना रिटर्न मिल जाता है. हालांकि, म्यूचुअल फंड में मिलने वाला रिटर्न शेयर बाजार की चाल पर निर्भर करता है. आइए जानते हैं कैसे आप इस ऐप के जरिये म्यूचुअल फंड में निवेश शुरू कर सकते हैं.
सबसे पहले पेटीएम मनी ऐप को शुरू करें. होम स्क्रीन पर ही आपको म्यूचुअल फंड्स की अलग-अलग श्रेणी की पूरी लिस्ट मिलेगी. इसमें इक्विटी, डेट, बैलेंस्ड जैसी श्रेणी होंगी. यहां पर आपको फंड मैनेजर्स, टॉप रेटेड फंड्स और बाय म्यूचुअल फंड हाउसेज का विकल्प भी मिलेगा.
जिस भी कैटेगरी में आप निवेश शुरू करना चाहते हैं. उस पर क्लिक कर पूरी डिटेल हासिल कर लें. इसके बाद आपको ‘Invest’ टैब पर क्लिक करना है. इसके बाद आपके सामने नया विंडो खुलेगा.
यहां आप जिस भी फंड में निवेश करना चाहते हैं. उस पर टैप करें. इस पर टैप करते ही आपको उस फंड के बारे में हर जानकारी मिल जाएगी. इसमें उसका प्रदर्शन, फंड मैनेजर्स और एक्सपेंस रेश्यो समेत अन्य जानकारी मिलेगी.