मसूरी। 5 अप्रैल, विश्व स्वास्थ्य दिवस के अवसर हिलदारी और मसूरी सेंट मेरी अस्पताल के संयुक्त तत्वाधान में एक स्वास्थ्य कैम्प का आयोजन किया जा रहा है।
हिलदारी टीम के प्रोजेक्ट मैनेजर अरविन्द शुक्ला ने बताया कि कैम्प 7 तारीख विश्व स्वास्थ्य दिवस पर मसूरी सेंट मेरी अस्पताल में सुबह 10 बजे से 4 बजे सांय तक चलेगा जिसमे मसूरी शहर को साफ रखने वाले कूड़ा प्रबंधक साथियों और उनके परिवारों के लिए विशेष हैल्थ कैंप आयोजित किया जाएगा। इस हैल्थ कैंप में विभिन्न जाँच जैसे ब्लड चेकअप, एक्स रे, अल्ट्रासाउंड,पी बी सी, शुगर जांच, लिपिड प्रोफ़ाइल , बलगम जाँच, एच आई वी, हेपोटाइट्स बी , हेपेटाइटस सी, वी डी आर एस, यूरिक एसिड, कॉलेस्ट्रॉल, यूरिन टेस्ट, स्टूल टेस्ट , के एफ टी, किडनी टेस्ट इत्यादि निःशुल्क की जाएँगी। विभिन्न दवाइयाँ
और फ़ालो- अप की सुविधा भी निःशुल्क उपलब्ध कराई जाएगी। जिसमे आगामी सप्ताह में सेंट मेरी अस्पताल में ही कूडा प्रबंधकों के निःशुल्क आयुषमान हैल्थ कार्ड भी बनाए जाएँगे।

