नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव में यूं तो सभी सीटें अहम हैं लेकिन कुछ वीआई सीटें ऐसी होती हैं जिनपर देश भर की निगाहें लगी होती हैं जी हां हम बात कर रहे हैं कांग्रेस पार्टी की पूर्व अध्यक्षा रहीं सोनिया गांधी की जो उत्तर प्रदेश की रायबरेली लोकसभा सीट से चुनाव लड़ रही हैं। ये सीट कांग्रेस की परंपरागत सीट मानी जाती है और गांधी परिवार के लोग ही इस सीट से जीतते आ रहे हैं।
सोनिया ने साल 2004, 2006 (उपचुनाव), 2009 और 2014 में इस सीट पर जीत दर्ज की है। 2014 में इस सीट पर 15.94 लाख वोटर्स थे और यहां 51.73 प्रतिशत मतदान हुआ। सोनिया गांधी को इस चुनाव में 5,26,434 वोट मिले थे। साल 1957 के बाद कांग्रेस ने इस सीट पर उपचुनाव सहित 19 बार जीत दर्ज की है।
चुनाव के मद्देनजर सोनिया गांधी 11 अप्रैल को नामांकन दाखिल करेंगी, जैसा कि अनुमान है कि कांग्रेस पार्टी की पूर्व अध्यक्षा का नामांकन खासी भीड़भाड़ और धूमधाम के साथ होगा, कांग्रेस कार्यकर्ता इसको लेकर बहुत उत्साहित हैं।
बताया जा रहा है कि नामांकन से पहले सोनिया गांधी अपने परिवार के साथ कांग्रेस पार्टी दफ्तर में पूजा और हवन करेंगी इसके अलावा नॉमिनेशन से पहले सोनिया गांधी रोड शो भी निकालेंगी इसके बाद तकरीबन दो बजे के आसपास सोनिया गांधी रायबरेली कलेक्ट्रेट में नामांकन दाखिल करेंगी।
सोनिया गांधी पांचवीं बार रायबरेली सीट से किस्मत आजमा रही हैं
सोनिया का प्रमुख मुकाबला बीजेपी प्रत्याशी दिनेश प्रताप सिंह से है, गौरतलब है कि दिनेश कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में शामिल हुए थे। वहीं सपा-बसपा गठबंधन ने अपना प्रत्याशी नहीं खड़ा किया है, रायबरेली में 6 मई को वोट डाले जायेंगे।
रायबरेली लोकसभा सीट के अंतर्गत विधानसभा की पांच सीटें आती हैं – बछरावां, हरचन्दपुर, रायबरेली, सरेनी और ऊंचाहार । 2017 के विधानसभा चुनाव में पांच सीटों में से दो सीटों पर भाजपा, दो सीटों पर कांग्रेस जबकि एक सीट पर सपा को जीत मिली थी।
गौरतलब है कि एक दिन पहले सोनिया गांधी के बेटे राहुल गांधी ने अमेठी से नामांकन दाखिल किया था और उसके मद्देनजर कांग्रेस पार्टी की तरफ से शक्ति प्रदर्शन के पूरे इंतजाम थे। अमेठी की फिजां में राहुल गांधी के नारे लग रहे थे। कांग्रेस कार्यकर्ता अपने नेता को अलग अंदाज में देख रहे थे।
अमेठी जिलाधिकारी कार्यालय में नामांकन से पहले राहुल गांधी ने रोड शो के जरिए कांग्रेस की ताकत का अहसास कराया था। उनके रोड शो में बहन प्रियंका गांधी, उनके जीजा राबर्ट वाड्रा और भांजे भांजी सब लोग मौजूद थे।

