विकासनगर। एक चैरिटेबल ट्रस्ट छात्रों को लेकर दो दिन के टूर पर देहरादून आया था। ये सभी छात्र रात्रि विश्राम के लिए विकासनगर थाना क्षेत्र के इमामबाड़ा अंबाडी पहुंचे। इस दौरान तीन बच्चे नहाने के लिए पास ही के बैराज में चले गए। यमुना नदी के तेज बहाव में दो छात्र बह गए, जबकि एक को स्थानीय युवकों ने बचा लिया।
दरअसल, शनिवार को अल जहरा चैरिटेबल फाउंडेशन(संधा वली) मुजफ्फरनगर से तीन बसों में 170 छात्रों को लेकर दो दिन के टूर पर देहरादून पहुंचे। वे एफआरआइ होते हुए रात को इमामबाड़ा अंबाडी में रुकने के लिए पहुंचे। यहां पहुंचने के बाद सातवीं में पढ़ने वाला जफर अली(13 वर्ष), बारहवीं में पढ़ने वाला मोहम्मद हुसैन(17 वर्ष) और अनवर(20 वर्ष) शाम पांच बजे डाकपत्थर बैराज पर नहाने के लिए चले गए।