जलियांवाला बाग हत्याकांड 100वीं बरसी: उप राष्ट्रपति वेंकैया नायडू ने जारी किए 100 रुपए के सिक्के

नई दिल्ली : पंजाब के अमृतसर में जलियांवाला बाग हत्याकांड के आज पूरे 100 वर्ष बीत चुके हैं। इस अवसर पर देशभर के नेताओं ने और जनता ने शहीदों को याद कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। बीजेपी और कांग्रेस के नेताओं सहित भारत में ब्रिटिश उच्चायुक्त सर डोमिनिक एस्क्विथ ने भी उन्हें श्रद्धांजलि दी। इसके अलावा ब्रिटिश राजदूत ने विजिटर्स बुक में शहीदों को याद करते हुए कुछ शब्द भी लिखे। 
उन्‍होंने लिखा, ‘आज से 100 साल पहले जलियांवाला बाग में जो भी हुआ था, वह ब्रिटिश इतिहास में शर्मनाक घटना थी। जो कुछ भी हुआ, हमें उसका गहरा दुख है। मुझे खुशी है कि आज भारत और ब्रिटेन 21वीं सदी में आपसी साझेदारी बढ़ाने के लिए प्रतिबद्ध हैं।’
बता दें कि उप राष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू ने इस मौके पर 100 रुपए का खास सिक्का भी जारी किया। इस सिक्के पर जलियांवाला बाग नरसंहार के स्मारक का चित्र बना हुआ है। इस मौके पर उप राष्ट्रपति के द्वारा पोस्टल स्टाम्प भी जारी किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *