![](http://aslikhabar247.com/wp-content/uploads/2023/09/IMG-20230916-WA0030-300x169.jpg)
लोक सभा चुनाव 2019 में किसकी सरकार बनेगी इसे लेकर लगातार लोगों के बीच चर्चा बनी हुई है। सेलिब्रिटी से लेकर कई नामी हस्ती अपने फेवरेट उम्मीदवार को सपोर्ट कर रहे हैं। वहीं बॉलीवुड में कई ऐसे स्टार्स हैं जो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को खुलकर ना सिर्फ सपोर्ट कर रहे हैं बल्कि इस चुनाव में उन्हें वोट देने की अपील भी कर रहे हैं। इस लिस्ट में कबीर बेदी का नाम पहले नंबर पर आता है।
हाल ही में कबीर बेदी ने ट्वीट कर रह कि कहा कि ”फर्स्ट टाइम वोटर्स: आपका वोट बेहद महत्वपूर्ण है। यह कई सीटों का फैसला करेगा। उनकी मत सुनिये जो कांग्रेस के पापों को भूल चुके हैं। प्रधानमंत्री के दूरदर्शी और प्रगतिशील नीतियों पर भरोसा करें। वो अब तक के बेस्ट प्राइम मिनिस्टर हैं।”
बता दें कि इससे पहले प्रधानमंत्री बॉलीवुड के कई एक्टर्स को टैग कर अपने फैंस को मतदान करने की अपील की थी। जिसमें कबीर बेदी भी शामिल हैं।
प्रधानमंत्री के टैग करने के बाद कबीर बेदी ने उन्हें थैंक्यू करते हुए कहा कि मैंने आपको साल 2014 में भी सपोर्ट किया था। मैं आपको फिर से प्रधानमंत्री बनते हुए देखना चाहता हूं। मैं आपके कई मुद्दों से असहमत हूं लेकिन आप देश के बेस्ट प्राइम मिनिस्टर हैं। बता दें कि लोक सभा चुनाव में अधिक से अधिक मतदान के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कबीर बेदी के अलावा कई बॉलीवुड स्टार्स को टैग कर लोगों से अपील करने के लिए आग्रह किया था।