हरिद्वार I युवक पर शादी के नाम पर झांसा देकर एक साल तक दुष्कर्म करने का आरोप लगाने वाली किशोरी ने आज ऐसा कदम उठाया कि परिवार वालों पर दुखों का पहाड़ टूट गया। परेशान किशोरी रविवार को फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने तीन दिन पहले ही आरोपी के खिलाफ दुष्कर्म और पॉक्सो के तहत मुकदमा दर्ज किया था।
किशोरी की आत्महत्या की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। इसके साथ ही पुलिस अब आरोपी के खिलाफ दर्ज मुकदमे में आत्महत्या के लिए उकसाने की धारा भी बढ़ाने की तैयारी कर रही है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, नगर की एक मोहल्ला निवासी 17 वर्षीय किशोरी ने मोहल्ले के ही युवक पर पिछले एक साल से शादी का झांसा देकर यौन शोषण करने और बाद में शादी से मुकरने का आरोप लगाया था। परिजनों को जानकारी मिली तो उन्होंने मंगलौर कोतवाली में आरोपी युवक के खिलाफ शिकायत कर तहरीर दी थी।
पुलिस ने आरोपी के खिलाफ दुष्कर्म और पॉक्सो एक्ट की धाराओं में केस दर्ज किया था। पुलिस अभी आरोपी की तलाश ही कर ही रही थी कि इसी बीच रविवार सुबह किशोरी ने आत्महत्या जैसा संगीन कदम उठा लिया।
पुलिस के अनुसार, सुबह 11.30 बजे घर के कमरे में छत में पंखा लटकाने के लिए बनाए गए हुक में चुन्नी का फंदा बनाकर किशोरी ने फांसी लगा ली। घटना के वक्त घर में कोई नहीं था। पिता और भाई मजदूरी करने गए थे जबकि मां भी बाहर गई थी।

