हरिद्वार I दक्षिण काली पीठाधीश्वर महामंडलेश्वर कैलाशानंद ब्रह्मचारी ने कहा कि 1947 के बाद पहली बार नरेंद्र मोदी के शासन में पाकिस्तान भारत से डरा है।
उन्होंने कहा कि इस समय देश में नरेंद्र मोदी से सशक्त और प्रभावशाली शासक कोई नहीं दिखाई नहीं दे रहा है। इसलिए देश की जनता को भारत के उज्जवल भविष्य के लिए नरेंद्र मोदी को ही दोबारा प्रधानमंत्री के रूप में चुनना चाहिए।
कैलाशानंद ब्रह्मचारी सोमवार को कनखल स्थित आश्रम में पत्रकारों से वार्ता कर रहे थे। उन्होंने कहा कि मताधिकार हर आदमी का सबसे मजबूत अधिकार है। हर व्यक्ति को देश हित में मतदान अवश्य करना चाहिए।

