नई दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में कांग्रेस और अरविंद केजरीवाल की आम आदमी पार्टी (AAP) के बीच गठबंधन को लेकर पिछले काफी समय से कयास लगाए जा रहे हैं, लेकिन अभी तक गठबंधन को लेकर सस्पेंस बना हुआ है। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने रविवार को ही एक बयान देते हुए कहा था कि वह भाजपा को हराने के लिए कुछ भी करने को तैयार हैं। अब कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने ट्वीट कर कहा है कि वह दिल्ली में आप को चार सीटें देने के लिए तैयार हैं।
राहुल गांधी ने ट्वीट करते हुए कहा, ‘दिल्ली में कांग्रेस और आप गठबंधन का मतलब भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) की हार होगी। यह सुनिश्चित करने के लिए कांग्रेस आप को दिल्ली की 4 सीटें देने के लिए तैयार है। लेकिन इसके लिए केजरीवाल जी ने दूसरा यूटर्न ले लिया। अभी भी गठबंधन के लिए हमारे दरवाजे अभी भी खुले हुए हैं लेकिन समय निकल रहा है।’
केजरीवाल ने भी राहुल के ट्वीट का जवाब देते हुए कहा, ‘कौन सा U-टर्न?अभी तो बातचीत चल रही थी। आपका ट्वीट दिखाता है कि गठबंधन आपकी इच्छा नहीं मात्र दिखावा है। मुझे दुःख है आप बयान बाज़ी कर रहे हैं। आज देश को मोदी-शाह के ख़तरे से बचाना अहं है।दुर्भाग्य कि आप UP और अन्य राज्यों में भी मोदी विरोधी वोट बाँट कर मोदी जी की मदद कर रहे हैं।’
राहुल गांधी के ट्वीट का जवाब देते हुए दिल्ली सरकार में मंत्री गोपाल राय ने ट्वीट किया, ‘राहुल गांधी जी 18 सीटों पर बीजेपी को हराने के लिए दिलचस्पी क्यों नही दिखा रहे हैं। राहुल गांधी जी ने 4 सीट का दरवाजा खोला है तो हमने दिल्ली, हरियाणा और चंडीगढ़ में 18 सीट पर भाजपा को हराने के लिए दरवाजा खोल रखा है।’

