देहरादून I उत्तराखंड और यूपी के पूर्व सीएम एनडी तिवारी के बेटे रोहित शेखर तिवारी का दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया। बताया जा रहा है कि उन्हें सीने में दर्द की शिकायत के चलते दिल्ली के मैक्स हॉस्पिटल ले जाया गया था, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
बता दें कि पिछले साल ही रोहित के पिता एनडी तिवारी का भी लंबी बीमारी के चलते निधन हो गया था। उससे पहले अप्रैल में रोहित की सगाई मध्यप्रदेश की अपूर्वा शुक्ला से हुई थी। रोहित और अपूर्वा की सगाई रोहित के दिल्ली स्थित आवास पर हुई थी। वहीं मई 2018 में रोहित और अपूर्वा की शादी हुई थी।
शादी के बाद रोहित और अपूर्वा पिता का आशीवार्द लेने के लिए अस्पताल गए थे। वहीं 18 अक्टूबर को रोहित शेखर ने अस्पताल में ही पिता का जन्मदिन मनाया था, जिस दिन उनका निधन हो गया था। रोहित ने जनवरी 2017 में भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ली थी।

