गौचर I अलकनंदा नदी के किनारे किसी परिचित की अंत्येष्टि में शामिल होने के बाद नदी में नहाने गया युवक पांव फिसलने से नदी की तेज धार में बह गया। युवक ने नदी के बीचों-बीच एक पत्थर को पकड़ लिया और आधे घंटे तक जीवन से संघर्ष करता रहा। इसके बाद पुलिस और एसडीआरएफ की टीम ने युवक को नदी से सुरक्षित बहार निकाला।
सिदोली क्षेत्र के मूल्यागांव निवासी सोहन सिंह (29 वर्ष) पुत्र हरि सिंह, शुक्रवार सुबह 10.30 बजे चटवापीपल के पास अलकनंदा नदी घाट पर एक अंत्येष्टि में शामिल होने गया था। अंत्येष्टि के बाद वह नदी किनारे नहा रहा था कि इसी दौरान युवक का पांव फिसल गया और वह नदी की तेज धारा में बह गया।
तभी उसने थोड़ी दूरी पर नदी में एक पत्थर को मजबूती से पकड़ दिया और करीब आधे घंटे तक तेज बहाव में फंसा रहा। साथ में गए अन्य लोगों ने पुलिस को घटना की सूचना दी।
सूचना पर कर्णप्रयाग कोतवाली से एसएसआई नरेंद्र सिंह नेगी, विजय प्रकाश, गौचर चौकी से मुकेश पुरी, दिगपाल सिंह, हरेंद्र, एसडीआरएफ टीम के मंगल सिंह भाकुनी, दीपक भंडारी, देवेंद्र लाल आदि तत्काल मौके पर पहुुंचे। इसके बाद उन्होंने राहत बचाव कार्य शुरू किया और युवक को सुरक्षित नदी से बाहर निकाला।