गौतम गंभीर को बीजेपी ने पूर्वी दिल्ली से दिया टिकट, नई लिस्ट में हुई इन नामों की घोषणा

नई दिल्ली: भारतीय जनता पार्टी ने गौतम गंभीर को पूर्वी दिल्ली से उम्मीदवार बनाने की घोषणा कर दी है। बीजेपी की ओर से जारी की गई उम्मीदवारों की नई लिस्ट में उनका नाम शामिल है। क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद राजनीति में आए गौतम गंभीर के लिए लोकसभा सीट को लेकर बीते काफी समय से अटकलें लगाई जा रही थीं। 
गौतम गंभीर के अलावा मीनाक्षी लेखी के टिकट को लेकर भी ऐलान हुआ है। मीनाक्षी नई दिल्ली से लोकसभा चुनावी मैदान में उतरेंगीं। सोमवार को बीजेपी की ओर से उम्मीदवारों की ताजा लिस्ट जारी की गई है। दिल्ली में बीजेपी ने चार मौजूदा सांसदों को टिकट दिया है। महेश गिरी का टिकट कटने की खबरें सामने आई हैं।
पार्टी ने दिल्ली की सात सीटों में से अब तक छह पर उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किया है। रिपोर्ट्स के अनुसार गंभीर को महेश गिरी की जगह खड़ा किया गया है और उनका मुकाबला कांग्रेस के अरविंदर सिंह लवली तथा आम आदमी पार्टी की आतिशी से होगा। लेखी का मुकाबला आप के ब्रजेश गोयल और कांग्रेस के अजय माकन से है।
इससे पहले रविवार को भाजपा ने दिल्ली की चार सीटों पर अपने मौजूदा सांसदों को प्रत्याशी घोषित किया था। इनमें चांदनी चौक से हर्षवर्धन, उत्तर पूर्व दिल्ली से मनोज तिवारी, पश्चिम दिल्ली से प्रवेश वर्मा और दक्षिण दिल्ली से रमेश बिधूड़ी हैं। पार्टी ने अभी उत्तर पश्चिम दिल्ली से अपने उम्मीदवार का नाम घोषित नहीं किया है। पिछले चुनाव में भाजपा ने दिल्ली की सभी सातों सीटों पर जीत हासिल की थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *