वाराणसी I प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि मैं अपने भाषण में विकास, गरीब की बात करता हूं, लेकिन राष्ट्रीय सुरक्षा भी एक लंबे भाषण का हिस्सा होती है. पिछली सरकार में देश के कई हिस्सों में आतंकी हमले हुए लेकिन सरकार सोई रही थी. आज श्रीलंका में जो हुआ, उसमें किसी की क्या गलती थी. आतंकवाद सिर्फ भारत नहीं बल्कि दुनिया के लिए चुनौती है.
कांग्रेस को पूछना चाहिए कि राष्ट्रीय सुरक्षा के मुद्दे को नकारा क्यों गया, ये लोग सेना को गली का गुंडा कहते हैं और ऐसा कहने वाले को प्रमोशन देते हैं. कांग्रेस के नेता पाकिस्तान में जाकर कहते हैं मोदी को हटाओ.
प्रधानमंत्री ने कहा कि भारत ने हमेशा शांति का पक्ष चुना है, लेकिन पाकिस्तान के बोलने और करने में अंतर है. पूरी दुनिया पाकिस्तान को लेकर कन्फूयज है कि उसे कौन चला रहा है. प्रधानमंत्री ने कहा कि चायवाले का मुद्दा कांग्रेस ने उठाया, जब मैं गुजरात में सीएम था तो कोई भी इस मुद्दे को कोई नहीं जानता था. चायवाले और चौकीदार के मुद्दे पर कांग्रेस का अहंकार दिखता है. इंटरव्यू में प्रधानमंत्री ने चाय की चुस्कियों का आनंद भी लिया.