उत्तराखंड टॉपर गौरांगी बनना चाहती हैं आईएएस, इतने घंटे पढ़ाई कर पाई सफलता

ऋषिकेश I ऋषिकेश की गौरांगी चावला ने ऑल इंडिया सीबीएसई 12वीं की परीक्षा में 498 अंकों के साथ दूसरा स्थान प्राप्त किया है। जबकि प्रदेश में टॉप किया है। यहां चंद्रेश्वर नगर निवासी श्वेता चावला और अनिल चावला की छोटी पुत्री गौरांगी चावला ने अंग्रेजी में 99, पॉलीटिकल साइंस में 99 और इतिहास, फिजिकल एजुकेशन तथा जियोग्राफी विषय में 100 अंक प्राप्त किए हैं।

गौरांगी के पिता अनिल चावला व्यवसाय तथा माता श्वेता चावला घरेलू महिला हैं। परिवार में दादी दर्शना देवी, बड़ी दीदी अर्पणा चावला भी है। गौरांगी चावला आगे चलकर आईएएस ऑफिसर बनना चाहती हैं।  उन्होंने बताया कि प्रतिदिन वह 5 घंटे पढ़ाई करती थी। परीक्षा के दौरान उन्होंने पढ़ाई का समय बढ़ाकर 9 घंटे कर दिया। गौरांगी ने दसवीं की परीक्षा में 95% अंक प्राप्त किए थे। 

बोर्ड परीक्षा की तैयारी कर रहे छात्रों के लिए गौरांगी ने कहा कि हमेशा चिंता मुक्त रहें, पढ़ाई को कभी भी बोझ ना समझे। बल्कि इसमें रुचि लें। जब भी मन करे पढ़ाई को समय अवश्य दें। सीबीएसई 12वीं की उत्तराखंड टॉपर गौरांगी चावला का सपना है कि वह आगे चलकर देश सेवा करें। इसके लिए वह आईएएस ऑफिसर बनना चाहती हैं। उन्होंने बताया कि वह दिल्ली विश्वविद्यालय या पंजाब विश्वविद्यालय में दाखिला लेंगी। 

पढ़ाई के अलावा जब भी गौरांगी खाली रहती है वह सोशल नेटवर्किंग साइट पर एक्टिव रहती हैं। साथी अपने पालतू जानवर कुत्ते के साथ समय बिताती हैं। उत्तराखंड टॉपर गौरांगी चावला अपना प्रेरणास्रोत दिवंगत दादा स्वर्गीय केएल चावला को मानती हैं। उनके दादा स्वास्थ्य विभाग से रिटायर्ड थे। जिनका पिछले वर्ष देहांत हो गया। गौरांगी चावला का कहना है कि परीक्षा से पहले उन्होंने अपने सभी विषयों की करीब 5 बार अच्छे से तैयारी की थी। परीक्षा में भी उन्होंने अपना 100% दिया था मगर यह उम्मीद नहीं थी कि मेरिट में आएंगी। 

अपनी सफलता का श्रेय गौरांगी सभी को देना चाहती हैं। मगर विशेषकर वह अपनी माता का शुक्रिया अदा करती हैं। उन्होंने बताया की माता ने उनकी पढ़ाई में साथ देने के लिए बहुत समझौते किए हैं। खान-पान से लेकर देखभाल तक किसी भी चीज में कोई कमी नहीं की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *