नई दिल्ली, 4 मई। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को एक बार चुनाव प्रचार के दौरान थप्पड़ मारा है। रोडशो के दौरान लाल शर्ट पहने एक शख्स ने उनकी गाड़ी के ऊपर चढ़कर थप्पड़ मार दिया। अभी तक इस शख्स की पहचान नहीं हो पाई है। नई दिल्ली लोकसभा एरिया के मोतीनगर विधानसभा में यह रोड़ शो कर रहे थे। इस रोड शो के दौरान एक शख्स अचानक केजरीवाल की गाड़ी पर चढ़ा और फिर थप्पड़ मार दिया।
इसके तुरंत बाद आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने आरोपी को पकड़ लिया और उसकी पिटाई कर दी। थप्पड़ मारने वाले शख्स को फिलहाल पुलिस ने हिरासत में लिया है और पूछताछ कर रही है। खबरों की मानें तो आरोपी शख्स केजरीवाल से नाराज था। दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने ट्वीट करते हुए कहा, ‘क्या मोदी और अमित शाह अब केजरीवाल की हत्या करवाना चाहते हैं? 5 साल सारी ताक़त लगाकर जिसका मनोबल नहीं तोड़ सके, चुनाव में नहीं हरा सके..अब उसे रास्ते से इस तरह हटाना चाहते हो कायरो! ये केजरीवाल ही तुम्हारा काल है।
वहीं आम आदमी पार्टी ने इस घटना की निंदा करते हुए ट्वीट किया, ‘केजरीवाल की सुरक्षा में एक और चूक। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर रोडशो के दौरान हमला किया गया। मैं इस कायरतापूर्ण हमले की निंदा करते हैं। विपक्ष द्वारा प्रायोजित इस हमले से आम आदमी पार्टी को दिल्ली में आने से कोई नहीं रोक सकता है।’ वहीं एक टीवी चैनल से बात करते हुए आप प्रवक्ता सौरभ भारद्वाज ने कहा कि यह भाजपा के लोग बहुत नफरत करते हैं।