नई दिल्ली : लोकसभा चुनाव 2019 के छठे चरण का मतदान जारी है। कांग्रेस की महासचिव प्रियंका गांधी ने अपने पति राबर्ट वाड्रा के साथ लोधी स्टेट के सरदार पटेल विद्यालय पोलिंग बूथ पर अपना वोट डाला। उसके बाद मीडियो से कहा कि वास्तव में यह महत्वपूर्ण चुनाव है क्योंकि हम लोकंतत्र और देश को बचाने के लिए लड़ाई लड़ रहे हैं। इसको ध्यान में रखकर मैंने वोट डाला।
प्रियंका गांधी ने कि यह एकदम साफ है कि लोकसभा चुनावों में बीजेपी हार रही है क्योंकि लोग आक्रोशित एवं व्यथित हैं और वे मतदान के जरिए अपनी भावनाएं व्यक्त करेंगे। अपने मताधिकार का इस्तेमाल करने के बाद मीडिया से उन्होंने कहा कि यह बहुत साफ है कि बीजेपी सरकार जा रही है।