फेज 7 इलेक्शन 2019 LIVE: आखिरी चरण का मतदान शुरू, योगी ने गोरखपुर और नीतीश ने पटना में डाला वोट

उत्तर प्रदेश लोकसभा चुनाव के लिए आज सातवें और आखिरी चरण के लिए वोटिंग शुरू हो गई हैं। आज 8 राज्यों की 59 सीटों पर वोटिंग हो रही  है। इस आखिरी चरण में पंजाब में 13, उत्तर प्रदेश में 13, पश्चिम बंगाल में 9, बिहार और मध्य प्रदेश में 8-8, हिमाचल प्रदेश में 4, झारखंड में 3 और चंडीगढ़ की एकमात्र लोकसभा सीट पर मतदान हो रहा है। आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में भी वोटिंग हो रही है।

ममता बनर्जी के भतीजे ने दक्षिण कोलकाता में डाला वोट
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के भतीजे अभिषेक बनर्जी ने दक्षिण कोलकाता लोकसभा सीटे के पोलिंग बूथ संख्या 208 में अपने मताधिकार का प्रयोग किया। वोट डालने के बाद मीडिया से बाद करते हुए अभिषेक ने कहा, ’15 मई को प्रधानमंत्री ने डायमंड हार्बर में जो कुछ भी कहा उन्हें पर्याप्त प्रमाण के साथ उन कथनों को प्रमाणित करना होगा। यदि वह ऐसा करने में विफल रहते हैं तो मैं उन पर आपराधिक और मानहानि का मुकदमा करूंगा। मैं उन्हें अदालत में घसीटूँगा।’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *