उर्मिला मातोंडकर के खिलाफ 57 साल के व्यक्ति ने किया आपत्तिजनक पोस्ट, पुलिस ने दर्ज किया मामला

नई दिल्ली: सोशल मीडिया पर अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर के खिलाफ आपत्तिजनक पोस्ट करने वाले 57 वर्षीय व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने यह जानकारी दी। न्यूज एजेंसी भाषा की खबर के मुताबिक विश्रामबाग पुलिस ने आपत्तिजनक पोस्ट के लिए धनंजय कुदतारकर के खिलाफ शिकायत दर्ज की है। वह महाराष्ट्र के पुणे का रहने वाला है। विश्रामबाग पुलिस थाना से संबंधी एक पुलिस अधिकारी ने कहा, ‘संदिग्ध ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर के खिलाफ आपत्तिजनक सामग्री और यौन प्रेरित टिप्पणी पोस्ट की थी।’
उन्होंने बताया कि इस संबंध में कुदरतकर के खिलाफ आईटी अधिनियम एवं आईपीसी की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है। हालांकि अब तक उसकी गिरफ्तारी नहीं हुई और मामले में जांच जारी है। बता दें कि बॉलीवुड एक्ट्रेस उर्मिला मातोंडकर ने इस बार लोकसभा चुनाव में अपनी राजनीतिक पारी की भी शरूआत की है। उर्मिला मातोंडकर ने 27 मार्च को कांग्रेस पार्टी की सदस्यता ली थी। इसके बाद कांग्रेस पार्टी ने उर्मिला मातोंडकर को नार्थ मुंबई लोकसभा सीट से अपना प्रत्याशी बना दिया था।

Urmila Matondkar उर्मिला मातोंडकर (फाइल फोटो) 
नई दिल्ली: सोशल मीडिया पर अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर के खिलाफ आपत्तिजनक पोस्ट करने वाले 57 वर्षीय व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने यह जानकारी दी। न्यूज एजेंसी भाषा की खबर के मुताबिक विश्रामबाग पुलिस ने आपत्तिजनक पोस्ट के लिए धनंजय कुदतारकर के खिलाफ शिकायत दर्ज की है। वह महाराष्ट्र के पुणे का रहने वाला है। विश्रामबाग पुलिस थाना से संबंधी एक पुलिस अधिकारी ने कहा, ‘संदिग्ध ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर के खिलाफ आपत्तिजनक सामग्री और यौन प्रेरित टिप्पणी पोस्ट की थी।’

उन्होंने बताया कि इस संबंध में कुदरतकर के खिलाफ आईटी अधिनियम एवं आईपीसी की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है। हालांकि अब तक उसकी गिरफ्तारी नहीं हुई और मामले में जांच जारी है। बता दें कि बॉलीवुड एक्ट्रेस उर्मिला मातोंडकर ने इस बार लोकसभा चुनाव में अपनी राजनीतिक पारी की भी शरूआत की है। उर्मिला मातोंडकर ने 27 मार्च को कांग्रेस पार्टी की सदस्यता ली थी। इसके बाद कांग्रेस पार्टी ने उर्मिला मातोंडकर को नार्थ मुंबई लोकसभा सीट से अपना प्रत्याशी बना दिया था।
नॉर्थ मुंबई लोकसभा सीट पर उर्मिला का मुकाबला भारतीय जनता के प्रत्याशी गोपाल शेट्टी से था। हालांकि उर्मिला को बीजेपी उम्मीदवार से हार का सामना करना पड़ा था। बीजेपी उम्मीदवार गोपाल शेट्टी ने 7 लाख 5 हजार 555 मत हासिल किए थे और उनका वोट शेयर 71.4 प्रतिशत रहा था। वहीं कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ रही उर्मिला मातोंडकर को 2 लाख 4 हजार 956 मत ही हासिल हुए थे। इस दौरान उर्मिला का वोट शेयर 24. 39 प्रतिशत रहा था। गोपाल शेट्टी ने उर्मिला मातोंडकर को 4 लाख 64 हजार 599 मतों से मात दी थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *