देहरादून I हरिद्वार बाईपास पर बुधवार सुबह डंपर के कुचलने से बाइक सवार बीबीए छात्र की मौत हो गई है। हादसा डंपर को ओवरटेक करते समय हुआ। नोएडा से आए परिजन बिना पोस्टमार्टम कराए शव को अपने साथ ले गए है।
नोएडा के 32 सेक्टर निवासी विशाल राणा (21) सेलाकुई स्थित डीबीएस कालेज में बीबीए का छात्र था। वह शहर के राजा रोड स्थित पेइंग गेस्ट में रहता था। बुधवार सुबह साढ़े छह बजे के करीब विशाल बाइक पर सवार होकर कारगी चौक से नेहरू कालोनी थाने की तरफ जा रहा था।
निलाया हिल्स अपार्टमेंट के पास आगे जा रहे डंपर को ओवरटेक करते समय बाइक का संतुलन बिगड गया। नतीजा हुआ कि वह डंपर से टकराकर सड़क पर गिर गया। पुलिस ने लोगों की मदद से नाजुक हालत में उसे दून अस्पताल पहुंचाया, जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई।
हादसे के बाद चालक डंपर छोड़कर फरार हो गया। बेटे की मौत की खबर पाकर पिता सतीश राणा अन्य परिजनाें के साथ नेहरू कालोनी थाने पहुंच गए। एसएसआई राकेश शाह ने बताया कि परिजन पोस्टमार्टम कराने को तैयार नहीं थे। प्रशासन के आदेश पर शव को बिना पोस्टमार्टम के परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया है।