,(,,,,,,सावधान,,,,,,) कैमल्स बैक रोड जाने वाले पर्यटक औऱ स्थानीय निवासी ध्यान दे ,,,,(कैमल्स बैक रोड़ जाना मना हैं,,,,)

मसूरी,31,मई, पहाड़ो की रानी मसूरी में पिछले कई दिनों से अतिक्रमण हटाने का काम जोरो पर है। पीले पंजे के डर से मसूरी के छोटे बड़े व्यपारी डरे हुए हैं।

लेकिन इन सब के बीच मसूरी के कैमल्स बैक रोड की और किसी का ध्यान नहीं है।मसूरी की शान माने जाने वाला कैमल्स बैक रोड भारी अतिक्रमण की चपेट में है। ये अतिक्रमण कैमल्स बैक रोड के होटल स्वामियों ने किया हुआ है।पूरा कैमल्स बैक रोड पार्किंग बना हुआ है।जिससे आने जाने वाले पर्यटकों के साथ साथ स्थानीय निवासियों को भी भारी दुश्वारियों से रोज सामना करना पड़ता है।रोड पर होटलो की कतारबद्ध गाड़ियों के लगने से। पैदल चलने वाले लोगो को चलने में भी परेशानी उठानी पड़ती।अगर आमने सामने गाड़ी आ जाये तो लोगो को रेलिंग से चिपक कर निकलना होता है।बड़ो की तो बात अलग है यहाँ पर रोज सेकड़ो बच्चे स्कूल जाते हैं। जिन्हें यहाँ रोज खतरा उठा कर स्कूल जाना पड़ता है। पार्किंग के साथ साथ कई पुरानी गाड़ियों और  शादी  की गाड़ियों को  भी जहाँ तहा  खड़ा करके  कैमल्स बैक रोड पर अतिक्रमण किया हुआ है। शासन प्रशासन का इस और कोई ध्यान ही नहीं है। अगर ऐसा ही चलता रहा तो पर्यटको  को कैमल्स बैक रोड़ जाकर निराश होना पड़ेगा।
अगर शासन प्रशासन इस और कुछ नहीं कर पा रहा है तो शासन प्रशासन को चाहिए कि कैमल्स बैक रोड के दोनों छोरो पर बोर्ड लगा देना चाहिए कि सावधान कैमल्स बैक रोड़ जाना मना है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *