World Cup 2019: क्या चोटिल हो गए हैं विराट कोहली, भारतीय क्रिकेट में मची खलबली

आईसीसी क्रिकेट विश्व कप 2019 में अभी भारतीय क्रिकेट टीम के अभियान का आगाज भी नहीं हुआ है और एक झटके वाली खबर सामने आई है। कप्तान विराट कोहली के चोटिल होने की खबरें हैं। दरअसल, उनके अभ्यास सत्र की कुछ तस्वीरें सामने आई हैं जहां विराट कोहली फीजियो उनके अंगूठे को देखते नजर आ रहे हैं और बताया जा रहा है कि विराट कोहली इसके बाद पट्टी बांधकर मैदान से बाहर चले गए। आखिर क्या है हकीकत? क्योंकि कुछ ही दिन पहले टीम इंडिया के ऑलराउंडर विजय शंकर की फिटनेस को लेकर सवाल उठे थे।
टीम इंडिया इस समय साउथैम्पटन में मौजूद है और वहीं भारतीय टीम अभ्यास करने में जुटी है। शनिवार को अभ्यास सत्र के दौरान विराट कोहली जब नेट्स में बल्लेबाजी का अभ्यास कर रहे थे, उसी के बाद की कुछ तस्वीरें सामने आई हैं जिसको देखकर लगता है कि उनके अंगूठे पर चोट लगी है। वैसे इससे पहले भी कई बार ऐसी खबरें आती रही हैं और इस पर कोई औपचारिक ऐलान भी नहीं हुआ है। ये हैं कुछ तस्वीरें जिसमें वो अंगूठे का इलाज कराने के साथ-साथ ठंडे पानी में अंगूठा डालकर मैदान से बाहर जाते दिख रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *