अलीगढ़ मासूम बच्ची की नृशंस हत्या : एसआईटी करेगी जांच, 5 पुलिसकर्मी निलंबित, आरोपियों पर लगेगा NSA

अलीगढ़ : करीब ढाई साल की मासूम की नृशंस हत्या पर देश भर में फैले आक्रोश के बीच उत्तर प्रदेश पुलिस ने मामले की जांच के लिए एसआईटी गठित कर दी है। पुलिस का कहना है कि वारदात की नृशंसता को देखते हुए आरोपियों के खिलाफ वह नेशनल सेक्युरिटी एक्ट (एनएसए) भी लगाएगी। रोंगटे खड़े कर देने वाले इस वारदात के खिलाफ सोशल मीडिया पर लोगों को गुस्सा देखने को मिल रहा है। वे आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आकाश कुलहरि ने शुक्रवार को बताया कि मामले की जांच के लिए एसपी (क्राइम) एवं एसपी (देहात) के नेतृत्व में एक एसआईटी का गठन किया गया है। घटनास्थल के नमूने लेकर उन्हें जांच के लिए आगरा के फॉरेंसिक लैब भेज दिया गया है। यही नहीं इस मामले की सुनवाई फास्ट ट्रैक कोर्ट में हो सकती है। मामले में लापरवाही बरतने पर पांच पुलिसकर्मियों को भी निलंबित कर दिया गया है।
पुलिस सूत्रों के मुताबिक दो गिरफ्तार आरोपियों जाहिद और असलम ने जुर्म कबूल कर लिया है। बताया जा रहा है कि लड़की के पिता ने आरोपियों से 12 हजार रुपए उधार लिए थे जिसे वह लौटा नहीं पा रहे थे। इस बात से नाराज होकर दोनों आरोपियों ने मासूम बच्ची को अपना निशाना बनाया। 
पुलिस अधिकारी ने बताया, ‘लड़की की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में उसके साथ यौन उत्पीड़न की बात सामने नहीं आई है। रिपोर्ट में मौत की वजह दम घुटना बताया गया है।’ उन्होंने कहा कि अपराध की गंभीरता को देखते हुए आरोपियों के खिलाफ एनएसए लगाए जाने और मामले की सुनवाई फॉस्ट ट्रैक कोर्ट में करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।
इस बीच लड़की के पिता के आरोपियों के परिवार के अन्य सदस्यों को गिरफ्तार करने की मांग की है। पिता का कहना है कि ऐसा नहीं हो सकता है कि आरोपियों के परिवार को इस घटना की जानकारी न रही हो। पिता ने कहा कि इस मामले में और लोगों की गिरफ्तारी यदि नहीं हुई तो वह कल से आमरण अनशन शुरू कर देंगे।
बुधवार को यह घटना सामने आने के बाद इलाके में तनाव पैदा हो गया जिसे देखते हुए टप्पल इलाके में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई। पुलिस ने एहतियाती कदम उठाते हुए जिला मुख्यालय के 50 किलोमीटर के दायरे में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए हैं। बता दें कि बच्ची टप्पल कस्बे से गत 30 मई को लापता हो गई थी। पुलिस को उसका क्षत-विक्षत शव दो जून को उसके घर के निकट ही कूडे़ के पास मिला।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *