नैनीताल हाईकोर्ट द्वारा औली में हेलीकॉप्टर लैंडिंग पर रोक लगाने के बाद गुप्ता बुंध के बेटों की शादी में आने वाले मेहमानों के हेलीकॉप्टर अब जोशीमठ में उतर रहे हैं। बताया जा रहा है कि यहां 200 हेलीकॉप्टर लगाए गए हैं।
कोर्ट के आदेश के बाद अब जोशीमठ के पास रविग्राम हेलीपैड पर शाही शादी के मेहमानों को ला रहे हेलीकॉप्टर उतर रहे हैं। मेहमानों के लिए छह हेलीपैड लगे हैं। शादी समारोह में शांति व्यवस्था के लिए प्राइवेट सिक्योरिटी एजेंसी के 25 जवान लगाए गए हैं।
औली में हेलीकॉप्टर की लैंडिंग पर रोक
बता दें कि उत्तराखंड के विश्व प्रसिद्ध हिम क्रीड़ा स्थल औली में कथित 200 करोड़ रुपए के खर्च से हो रही हाई प्रोफाइल शादी पर हाईकोर्ट ने वहां सफाई किए जाने और पर्यावरण को होने वाली संभावित हानि की भरपाई के लिए पांच करोड़ रुपए जमा करने के निर्देश देते हुए औली में हेलीकॉप्टर की लैंडिंग पर रोक लगा दी थी।
वहीं कोर्ट ने प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड को विवाह पर नजर रखने और पर्यावरण हानि पर रिपोर्ट देने को कहा था। मामले में अधिवक्ता रक्षित जोशी की ओर से दायर जनहित याचिका पर सोमवार को सुनवाई मुख्य न्यायाधीश रमेश रंगनाथन और न्यायमूर्ति आलोक कुमार वर्मा की खण्डपीठ में हुई थी।
वहीं कोर्ट ने प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड को विवाह पर नजर रखने और पर्यावरण हानि पर रिपोर्ट देने को कहा था। मामले में अधिवक्ता रक्षित जोशी की ओर से दायर जनहित याचिका पर सोमवार को सुनवाई मुख्य न्यायाधीश रमेश रंगनाथन और न्यायमूर्ति आलोक कुमार वर्मा की खण्डपीठ में हुई थी।

