नई दिल्ली: संसद के बजट सत्र में आज लोकसभा में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के अभिभाषण पर चर्चा की जा रही है। अभिभाषण के दौरान केंद्रीय मंत्री प्रताप सांरगी ने कहा कि हमारी सरकार ने पांच साल में अपने हर काम का हिसाब दिया है जिसकी बदौलत हम तीन सौ का आंकड़ा पार करने में सफल रहे हैं। सारंगी ने कहा कि गरीब आज देश का प्रतिनिधित्व कर रहा है और देश की जनता ने वंशवाद की राजनीति को नकार दिया है।
इस दौरान लोकसभा में कांग्रेस नेता और पश्चिम बंगाल से पार्टी सांसद अधीर रंजन चौधरी ने भी चर्चा में हिस्सा लिया। उन्होंने सरकार से सवाल करते हुए कहा, ‘क्या आपने 2जी और कोयला घोटाले में किसी को पकड़ने में सफलता पाई? क्या आपने सोनिया गांधी जी और राहुल गांधी जी को जेल के पीछे भेजा? आप उन्हें चोर कहते हुए सत्ता में आए थे, तो कैसे वे संसद में बैठे हैं।’
प्रताप सांरगी के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए अधीर रंजन चौधरी ने कहा, ‘स्वामी विवेकानंद से प्रधानमंत्री की तुलना गलत है क्योंकि सिर्फ नाम नरेंद्र होने से समानता नहीं की जा सकती। चौधरी ने कहा कि मां गंगा और गंदी नाली की तुलना नहीं की जा सकती।’ चौधरी के इस बयान पर सदस्यों ने आपत्ति जताई और खड़े होकर विरोध किया। अधीर रंजन चौधरी ने कहा कि विवेकानंद ने शांति और विश्व एकता का संदेश दिया था।

