मसूरी,25,जून, छावनी परिषद मसूरी लंढोर के सी,ई ओ,जाकिर हुसैन ने छावनी परिषद में अपने 2 साल 8 महीने का कार्यकाल पूरा करके आज छावनी परिषद से विदाई ले ली है। विदाई समारोह में छावनी परिषद के उपाध्यक्ष महेश चंद्र ने बताया कि सी,ई,ओ,ज़ाकिर हुसैन के कार्यकाल में बोर्ड के साथ मिलकर सी,ई,ओ, ज़ाकिर हुसैन ने आम जनता के हित में कई कार्य किये जो कि छावनी परिषद की जनता की प्रमुख मांग रही थीं जिसमे तीन बारात घर बनाये गए जिसका लाभ छावनी के लोग ले रहे है।
पानी की सुचारु व्यवस्था की गई। छावनी में नई सीवर लाइन बिछाई गई।
पानी की सुचारु व्यवस्था की गई। छावनी में नई सीवर लाइन बिछाई गई।
दूसरी और ज़ाकिर हुसैन की विदाई के साथसाथ छावनी परिषद के नये सी,ई,ओ,अभिषेक राठौर का स्वागत भी किया गया।
विदाई समारोह एव स्वागत समारोह कार्यक्रम का संचालन सभासद सुशील अग्रवाल ने किया कार्यक्रम को छावनी परिषद सभासद पुष्पा पडियार रमेश कनौजिया ने भी अपने विचार रखे ।
समारोह के बाद नये सी,ई,ओ,अभिषेक राठौर ने छावनी परिषद के किया बाद में नए सीओ से मिलकर छावनी परिषद के उपाध्यक्ष और सभासदो के साथ मीटिंग कर छावनी परिषद को नये आयाम तक ले जाने के लिए विचार विमर्श किया।

