देहरादून I मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के ओएसडी समेत कई भाजपा कार्यकर्ताओं के फेसबुक पेज साइबर हैकरों ने हैक कर लिए हैं। इसके साथ ही फेसबुक से कई लोगों को अश्लील मैसेज और फोटो भेजे हैं। हैकरों ने आईडी में नाम बदल दिया है। पेज पर फोटो, और प्रोफाइल के वहीं होने के कारण कई लोग जाने-अनजाने में इन हैकरों के संपर्क में आ रहे हैं। इसका फायदा उठाकर हैकर अश्लील मैसेज भेज रहे हैं।
लोगों ने पुलिस मुख्यालय और साइबर थाने में इसकी शिकायतें दी हैं। वहीं उत्तराखंड पुलिस ने भी लोगों से अपील की है कि फेस बुक आईडी का पासवर्ड तुरंत बदल लें और सावधान रहें। जानकारी के अनुसार सीएम के ओएसडी धीरेंद्र पंवार, भाजपा कार्यकर्ता सुमित पांडेय, भाजपा नेता राजेश चौधरी, भाजपा नेत्री रीता विशाल समेत कई जिलों में कार्यकर्ताओं की आईडी हैक हुई है।
इन आईडी से फ्रेंड लिस्ट में शामिल लोगों को हर दिन मैसेज आ रहे हैं। मुख्यमंत्री के ओएसडी पंवार ने इस संबंध में पुलिस मुख्यालय को मेल भेजकर एकाउंट हैक करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। वहीं सुमित पांडेय समेत अन्य ने साइबर सेल को लिखित तहरीर दी गई हैं।
साइबर सेल में हर दिन 10 से 15 लोग इस तरह की शिकायत लेकर आ रहे हैं। साइबर एक्सपर्ट का कहना है कि लिंक क्लिक करने से ऐसा हो रहा है। हैकर इसका संचालन विदेशों से कर रहे हैं। इस बारे में फेसबुक को मेल भेजी जा रही है। अनजान लिंक को न तो क्लिक करें और न ही शेयर करें।

