वेस्टइंडीज को हराकर वर्ल्ड कप में आगे बढ़ा टीम इंडिया का विजय रथ, सेमीफाइनल से एक कदम दूर

मैनचेस्टर: भारतीय क्रिकेट टीम ने गुरुवार को वेस्टइंडीज को करारी मात देकर विश्व कप 2019 में अपने विजय अभियान को जारी रखा है। ये छठे मैच में टीम इंडिया की पांचवीं जीत है। 11 अंक के साथ टीम इंडिया अंक तालिका में दूसरे पायदान पर पहुंच गई है। उसे अब तीन मैच और खेलने हैं ऐसे में एक और जीत उन्हें सेमीफाइनल में एंट्री करा देगी। गुरुवार को मैनचेस्टर में खेले गए मुकाबले में टीम इंडिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया और निर्धारित 50 ओवर में 7 विकेट पर 268 रन का स्कोर खड़ा किया। विराट कोहली ने 72 रन की पारी खेली। इसके बाद गेंदबाजी में भी शानदार प्रदर्शन करते हुए कैरेबियाई टीम को 34.2 ओवर में 143 रन पर ढेर कर दिया और 125 रन से जीत हासिल कर ली। 
जीत के बाद विराट कोहली ने टीम की जमकर तारीफ करते हुए विश्व विजय के लिए हुंकार भरते हुए कहा कि हम यहां खिताब जीतने आए हैं। उन्होंने कहा, पिछले दो मैचों में चीजें वैसी नहीं हुई जैसा हम करना चाहते थे। शुरुआत के कुछ मैचों में हमने शानदार खेल दिखाया और आसानी से जीत हासिल की। हमारे बल्लेबाजों ने उन मैचों में बहुत रन बनाए इसके बाद गेंदबाजों ने भी शानदार प्रदर्शन किया।’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *