नई दिल्ली: केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने लोकसभा में शुक्रवार को अपना पहला संबोधन किया। अमित शाह ने जम्मू कश्मीर में राष्ट्रपति शासन को 6 महीने बढ़ाने का प्रस्ताव रखा है। गृह मंत्री ने कहा कि कश्मीर में हालात इस समय नियंत्रण में हैं और घाटी में आतंक के खिलाफ कड़े कदम उठाए गए। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार ने आतंकवाद की जड़ें उखाड़ फेंकने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ी है।
गृह मंत्री अमित शाह ने बृहस्पतिवार को लोकसभा में एक सांविधिक संकल्प पेश किया जिसमें जम्मू कश्मीर में राष्ट्रपति शासन की अवधि को छह महीने बढ़ाने का प्रस्ताव किया गया है । इसके अलावा उन्होंने जम्मू कश्मीर आरक्षण संशोधन विधेयक भी चर्चा एवं पारित होने के लिये पेश किया।

