पोर्ट ऑफ स्पेन: भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली का पांच महीने से चल रहा विकेटों सूखा रविवार को वेस्टइंडीज के खिलाफ थम गया। विराट ने सीरीज के दूसरे वनडे में 125 गेंद पर 120 रन की पारी खेली और टीम को बड़े स्कोर तक पहुंचाने में अहम भूमिका अदा की। अपनी इस पारी के दौरान उन्होंने 14 चौके और 1 छक्का जड़ा। वनडे क्रिकेट में 11 पारी के बाद उनके बल्ले से निकला शतक है। इससे पहले उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ नागपुर और रांची में लगातार दो शतक जड़े थे। इसके बाद उनके बल्ले से कोई शतक नहीं निकला। विश्व कप के दौरान उन्होंने लगातार पांच अर्धशतक जड़े लेकिन वो एक बार भी तीन अंक के आंकड़े को नहीं छू सके।
विराट ने वेस्टइंडीज के खिलाफ एक बार फिर शानदार बल्लेबाजी की। उनका बल्ला लगातार वेस्टइंडीज के खिलाफ आग उगल रहा है। वेस्टइंडीज के खिलाफ पिछली 8 पारियों में उनके बल्ले से निकला ये पांचवां शतक है। विराट की मेजबान टीम के खिलाफ पिछली आठ पारियों (111*, 140, 157*, 107, 16, 33*, 72, 100*) पर नजर डालें तो मालूम होता है कि वो एक बार ही वेस्टइंडीज के खिलाफ अर्धशतक को शतक में तब्दील करने में नाकाम रहे हैं।
तोड़ा रोहित शर्मा का वर्ल्ड रिकॉर्ड
विराट ने दूसरे वनडे में 88 रन के आंकड़े को छूते ही वेस्टइंडीज के खिलाफ 35 मैच की 34वीं पारी में 2, 000 रन पूरे कर लिए। इसके साथ ही विराट किसी भी टीम के खिलाफ सबसे तेजी से 2 हजार रन बनाने वाले खिलाड़ी बन गए। विराट से पहले ये रिकॉर्ड हिटमैन रोहित शर्मा के नाम दर्ज था उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 37 पारियों में 2 हजार रन पूरे किए थे। वहीं सचिन तेंदुलकर ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 40 पारियों में इस आंकड़े को छुआ था वह इस सूची में तीसरे नंबर पर हैं।
सौरव गांगुली को पीछे छोड़ा
विराट कोहली वनडे क्रिकेट में सौरव गांगुली को पछाड़कर आठवें सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं। उन्होंने रविवार को अपनी 120 रन की पारी के दौरान गांगुली को पीछे छोड़ा। विराट के 238 मैच की 229 पारियों में 11406 रन हो गए हैं। सौरव गांगुली के नाम वनडे में 11,363 रन हैं वह अब सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ियों की सूची में नौवें पायदान पर आ गए हैं।
वनडे में सबसे ज्यादा रन
खिलाड़ी रन
सचिन तेंदुलकर 18,426
कुमार संगकारा 14,234
रिकी पॉन्टिंग 13,704
सनथ जयसूर्या 13,430
महेला जयवर्धने 12,650
इंजमाम उल हक 11,739
जैक कैलिस 11,579
विराट कोहल 11,406*
सौरव गांगुली 11,363
वेस्टइंडीज के खिलाफ सबसे ज्यादा रन
विराट कोहली ने अपनी शतकीय पारी के दौरान जैसे ही 19वां रन बनाया वो वेस्टइंडीज के खिलाफ एकदिवसीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए। उन्होंने पाकिस्तान के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज जावेद मियांदाद को पीछे छोड़ दिया। मियांदाद ने 64 मैच की 64 पारियों में वेस्टइंडीज के खिलाफ 1930 रन बनाए थे। विराट कोहली ने विंडीज के खिलाफ 34वीं पारी में इस आंकड़े को पीछे छोड़ दिया। विराट के नाम अब वेस्टइंडीज के खिलाफ 2008 रन हो गए हैं।
एक टीम के खिलाफ सबसे ज्यादा शतक
विराट कोहली ने रविवार को वेस्टइंडीज के खिलाफ आठवां शतक जड़ा। इसके साथ ही वो किसी एक टीम के खिलाफ सबसे ज्यादा शतक जड़ने के मामले में सचिन तेंदुलकर के बाद दूसरे पायदान पर पहुंच गए हैं। सचिन ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सबसे ज्यादा 9 शतक जड़े हैं वहीं श्रीलंका के खिलाफ उनके बल्ले से 8 शतक निकले थे। वहीं विराट कोहली के श्रीलंका, ऑस्ट्रेलिया के बाद वेस्टइंडीज के खिलाफ भी 8 शतक हो गए हैं। विराट ने अपने 42 शतकों में से 24 इन तीन टीमों के खिलाफ जड़े हैं।

