सीटीईटी के लिए 18 सितंबर तक कर सकते हैं ऑनलाइन आवेदन, आठ दिसंबर को होगी परीक्षा

देहरादून I केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (सीटीईटी) का आयोजन देशभर में आठ दिसंबर को किया जाएगा। सीबीएसई ने इस परीक्षा का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। इसके लिए 18 सितंबर तक ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है। 

अभ्यर्थी चाहें तो पेपर 1 और पेपर 2 में से किसी एक या दोनों के लिए आवेदन कर सकते हैं। पेपर 1 का आयोजन प्राइमरी तक के शिक्षण के लिए जबकि पेपर 2 का आयोजन जूनियर हाईस्कूल के शिक्षण के लिए होगा। उत्तराखंड में यह परीक्षा देहरादून, हल्द्वानी, रुड़की और श्रीनगर गढ़वाल में आयोजित की जाएगी।

महत्वपूर्ण तिथियां
ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि : 18 सितंबर 2019
शुल्क जमा कराने की अंतिम तिथि : 23 सितंबर 2019
आवेदन में ऑनलाइन त्रुटि सुधार की तिथि : 27 सितंबर से 03 अक्तूबर तक
सीटीईटी के आयोजन की तिथि : 08 दिसंबर 2019 (पेपर 1-सुबह 9:30 बजे से दोपहर 12 बजे तक, पेपर 2-दोपहर दो बजे से शाम 4:30 बजे तक)

यह होगा शुल्क

श्रेणी        पेपर 1/पेपर 2        दोनों पेपर
जनरल, ओबीसी    :    700    1200
एससी, एसटी, पीएच    :     350    600

यहां करें ऑनलाइन आवेदन : www.ctet.nic.in 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *