इमरान खान पर बिलावल भुट्टो का वार, ‘पहले श्रीनगर लेने की बात करते थे, अब मुजफ्फराबाद बचाना भी मुश्किल’

इस्‍लामाबाद : कश्‍मीर पर भारत के फैसले के बाद पाकिस्‍तान के प्रधानमंत्री इमरान खान दुनियाभर से समर्थन मांगते फिर रहे हैं। हालांकि उन्‍हें कहीं से समर्थन नहीं मिल रहा है। यहां तक कि इस्‍लामिक देश भी इस मुद्दे पर पाकिस्‍तान के साथ खड़े नजर नहीं आ रहे हैं। इस बीच इमरान खान अपने ही देश में घिरते जा रहे हैं। कश्‍मीर मुद्दे को लेकर इमरान सरकार पर तीखा वार करते हुए पाकिस्‍तान पीपुल्‍स पार्टी (पीपीपी) के नेता बिलावल भुट्टो ने कहा कि कहां तो पहले यह देश भारत से श्रीनगर छीनने की बात करता था, लेकिन अब मुजफ्फराबाद बचाने के भी लाले पड़ गए हैं।
इस्‍लामाबाद में पीपीपी की अहम बैठक के बाद बिलावल ने पाकिस्‍तान की फौज पर भी तंज कसा। उन्‍होंने साफ कहा कि इमरान खान ‘इलेक्टेड नहीं सिलेक्टेड पीएम’ हैं और देश की जनता ‘सिलेक्टेड और सिलेक्टर्स’ से जवाब मांग रही है। इमरान सरकार की आलोचना करते हुए बिलावल ने कहा कि पिछले एक साल का उनका कार्यकाल उम्‍मीदों को तोड़ने वाला रहा है और सरकार की गलत नीतियों का खामियाजा आज देश को भुगतना पड़ रहा है। उन्‍होंने यह भी कहा कि इमरान सरकार जिस तरह से हर मोर्चे पर नाकाम रही है, वैसी नाकामी पहले किसी हुकूमत के दौरान पाकिस्‍तान ने नहीं झेली।
इमरान पर निशाना साधते हुए पीपीपी प्रमुख ने कहा, ‘आपने देश की अर्थव्यवस्था तबाह कर दी, हमने उसे भी बर्दाश्त किया। आप केवल सोते रहे और जागे तो बस विपक्षी नेताओं को दबाने के लिए। आप आराम से सोते रहे और मोदी ने हमसे कश्मीर छीन लिया।’ नाराज दिख रहे बिलावल ने कहा, ‘कश्‍मीर पर पहले हमारी नीति क्या होती थी? हम प्लान बनाते थे कि श्रीनगर को कैसे लिया जाए? लेकिन अब सिलेक्टेड पीएम और सिलेक्‍टर्स की वजह से हालात ऐसे बन गए हैं कि हमें सोचना पड़ रहा है कि हम मुजफ्फराबाद को बचाएं?’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *