मसूरी,29,अगस्त, सभी छात्र संघ चुनाव में प्रतिभाग करने वाले छात्र हो जाये सावधान अगर चुनाव में प्रतिभाग करना है तो बगैर पोस्टर बैनर के ही लड़ना होगा चुनाव।
एम, पी,जी,कालेज में होने वाले आगामी छात्र संघ चुनाव के चलते सभी छात्र अपने प्रचार के लिए कालेज परिसर को तो पोस्टर और बैनर लगा कर रंगीन कर ही देते है साथ ही पूरे शहर की दीवारों को पोस्टर और बैनरों को लगा कर पाट देते हैं।जो चुनाव परिणाम
एम, पी,जी,कालेज में होने वाले आगामी छात्र संघ चुनाव के चलते सभी छात्र अपने प्रचार के लिए कालेज परिसर को तो पोस्टर और बैनर लगा कर रंगीन कर ही देते है साथ ही पूरे शहर की दीवारों को पोस्टर और बैनरों को लगा कर पाट देते हैं।जो चुनाव परिणाम
जिसको देखते हुए इस वर्ष पालिका अध्यक्ष औऱ एम,पी,जी,कालेज के प्रबंध समिति के अध्यक्ष अनुज गुप्ता ने प्राचार्य एम,पी,जी,कालेज और चुनाव अधिकारी एम, पी,जी,कालेज को पत्र के माध्यम से साफ निर्देशित करते हुए कहा है कि चुनाव में प्रतिभाग करने वाले सभी छात्र छात्राओं को ये निर्देशित कर दे कि मसूरी शहर में किसी भी तरह से दीवारों पर पोस्टर बैनर ना लगाए जाएं यदि कोई छात्र शहर की दीवारों पर पोस्टर बैनर लगाता है।तो उसका नामंकन सीधे तौर पर रदद् कर दिया जाए।

