मसूरी,14,सितम्बर, राज्य आन्दोलनकारी और पूर्व सभासद केदार चौहान ने शहरी विकास सचिव को पत्र लिख कर वार्ड नम्बर 8 में चुनाव संम्पन्न कराने की मांग की।
केदार चौहान ने शहरी विकास सचिव को पत्र के माध्यम से अवगत कराते हुए कहा कि वार्ड नम्बर 8 की सभासद श्रीमती गीता कुमई की शासन द्वारा सदस्यता निरस्त कर दी गई है।
जिसके चलते पिछले 9 माह से वार्ड नम्बर 8 में कोई भी विकास नही हो पाया ।
केदार चौहान ने शहरी विकास सचिव को पत्र के माध्यम से अवगत कराते हुए कहा कि वार्ड नम्बर 8 की सभासद श्रीमती गीता कुमई की शासन द्वारा सदस्यता निरस्त कर दी गई है।
जिसके चलते पिछले 9 माह से वार्ड नम्बर 8 में कोई भी विकास नही हो पाया ।
जिससे आम जनमानस को बहुत परेशानी हो रही है। ऒर नवम्बर माह के उपरांत मसूरी के स्कूल बंद हो जाते हैं। जनवरी में लोग गाँव चले जाते हैं।जिससे वोटर नहीं मिल पाते।
इस लिए वार्ड नम्बर 8 कचहरी में चुनाव सम्पन्न कराने की मांग की है।

