पालिका बोर्ड बैठक में 209 प्रस्तावों को मिली मंजूरी ,,, ( मसूरी माल रोड पर गाड़ी खड़ी करने वाले हो जाए सावधान रोड पर गाड़ी खड़ी करी तो भुगतान होगा चालान,,,,,,)

मसूरी,27,सितम्बर, मसूरी नगरपालिका परिषद बोर्ड बैठक में209 प्रस्तावों पर लगी मोहर शहर में होंगे कई विकास कार्य।
मसूरी नगरपालिका परिषद बोर्ड बैठक में पर्किंग माल रोड सौन्दर्यकरण के साथ सर्वसम्मति से 209 प्रस्तावों को मंजूरी मिल गई है।
जिसमे लंढोर में पर्किंग और जाम की समस्या को देखते हुए बूचड़ खाने के निकट पूर्व में बनी पार्किंग के विस्तारीकरण को बोर्ड बैठक में मंजूरी मिल गई है। जिसका विस्तारीकरण लगभग 1 करोड़ रुपये की लागत से किया जाएगा।जिससे लंढोर में जाम और पर्किंग कि समस्या से निपटा जा सकेगा।
पालिकाध्यक्ष अनुज गुप्ता ने

बताया कि इसी तरह लाइब्रेरी स्थित डिस्पेंसरी पालिका की को ध्वस्त कर  पार्किंग जा निर्माण किया जाएगा।  पालिकाध्यक्ष अनुज गुप्ता ने कहा कि  मसूरी में पर्यटन सीजनके समय मे पर्यटकों के साथ स्थानीय निवासियों को भी जाम का सामना करना पड़ता हैं।इन पार्किंगों के निर्माण के बाद मसूरी में जाम और पर्किंग की समस्या से स्थानीय निवासियों के साथ पर्यटकों को भी राहत मिलेगी। पालिकाध्यक्ष ने बताया कि बोर्ड बैठक में माल रोड के सौन्दर्यकरण के प्रस्ताव को भी मंजूरी मिली है।जिससे माल रोड पर विभिन्न स्थानों रियालटो मयूर होटल के नीचे फ़िश एक्वेरियम गढ़वाल टेरस के पास के साथ ही मसूरी में कई स्थानों का सौन्दर्यकरण किया जाएगा। माल रोड पर अतिक्रमण के हटने के बाद माल रोड पर स्थानीय निवासियों के साथ पर्यटन भी रोड पर गाड़िया लगा लेते हैं। अब माल रोड़ पर गाडी लगाने वालों के साथ सख्ती से निपटने के लिए पालिका गाड़ी लगाने वालों का चालान करेगी जो 100 रुपये से लेकर एक हजार रुपये तक का होगा।
इसके साथ ही मसूरी में शौचालयों का आधुनिकीकरण भी किया जाएगा।एव झूलाघर में झूले के साथ सौन्दर्यकरण हेमटन कोर्ट रोड के विस्तारीकरण को भी बोर्ड बैठक में मंजूरी मिली हैं।
बोर्ड बैठक में पालिका सभासद प्रताप पँवार दर्शन रावत पंकज खत्री, सुरेश थपलियाल, जसवीर कौर, सरिता पँवार, आरती अग्रवाल, मनीषा खरोला, जशोदा शर्मा, कुलदीप रोछेला नन्दलाल सोनकर वार्ड नम्बर 2 की सभासद सरिता के साथ ही अधिशासी अधिकारी एम एल,शाह और पालिका के अधिकारी कर्मचारी मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *