अमित शाह बोले- पाबंदियां सिर्फ आपके दिमाग में हैं, 370 को लेकर दूर हों गलतफहमियां

नई दिल्ली: गृह मंत्री अमित शाह ने आज कहा कि कश्मीर में अब कोई पाबंदी नहीं है और पूरे विश्व ने जम्मू कश्मीर अनुच्छेद 370 के अधिकतर प्रावधानों को हटाने का समर्थन किया है. अमित शाह ने कहा कि पांच अगस्त को लिए गए साहसिक कदम की वजह से जम्मू-कश्मीर अगले 5-7 साल में देश का सबसे विकसित क्षेत्र होगा. गृह मंत्री ने घाटी में ‘दुष्प्रचार’ फैलाने के लिए विपक्ष की आलोचना भी की. राष्ट्रीय सुरक्षा पर हुई बैठक में शाह ने कहा, ‘‘ 370 को लेकर गलतफहमियां दूर होनी चाहिए. प्रतिबंध कहा हैं? यह सिर्फ आपके दिमाग में हैं. कोई प्रतिबंध नहीं हैं. सिर्फ दुष्प्रचार किया जा रहा हैं.’’

गृह मंत्री ने कहा कि कश्मीर में 196 थाना-क्षेत्रों में कर्फ्यू हटा लिया गया है और सिर्फ आठ थाना-क्षेत्रों में सीआरपीसी की धारा 144 के तहत पाबंदियां लगाई गई हैं. इस धारा के तहत पांच या इससे ज्यादा लोग एक साथ इकट्ठा नहीं हो सकते हैं. उन्होंने हाल में संपन्न यूएन महसभा का जिक्र करते हुए कहा, ‘‘ सभी विश्व नेता (न्यूयार्क में) सात दिनों के लिए जमा हुए थे. किसी भी एक नेता ने (जम्मू-कश्मीर का) मुद्दा नहीं उठाया. यह प्रधानमंत्री की बड़ी कूटनीतिक की जीत है.’’


शाह ने कहा कि जम्मू कश्मीर में दशकों से आ रहे आतंकवाद ने 41,800 लोगों की जान ली है लेकिन किसी ने भी जवानों, उनकी विधवाओं या उनके अनाथ बच्चों के मानवाधिकार का मुद्दा नहीं उठाया. उन्होंने कहा, ‘‘कुछ दिनों से मोबाइल कनेक्शन नहीं चलने को लेकर लोग हल्ला कर रहे हैं. फोन की कमी से मानवाधिकार उल्लंघन नहीं होता है.’’ शाह ने कहा कि जम्मू-कश्मीर में 10,000 नए लैंडलाइन कनेक्शन दिए गए हैं, जबकि बीते दो महीने में छह हजार पीसीओ दिए गए हैं. उन्होंने कहा, ‘‘ अनुच्छेद 370 पर फैसला भारत की एकता और अखंडता को मजबूत करेगा.’’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *